
Vivo अपनी नई X300 सीरीज की लॉन्चिंग की तैयार कर रहा है। कंपनी इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारियां लगातार साझा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर इसके डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी लीक भी तेजी से सामने आ रही हैं। हाल ही में मशहूर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पोस्ट में Vivo X300 सीरीज के शुरुआती डिजाइन डिटेल्स साझा किए हैं। लीक के मुताबिक, इस बार कंपनी फोन के डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा हार्डवेयर में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। इससे साफ है कि Vivo इस सीरीज को प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश करना चाहती है।
डिजिटल चैट स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X300 सीरीज में बड़ा सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है,जिसमें पहले से छोटा डेकोरेटिव रिंग होगा। यह बदलाव फोन को और भी आकर्षक और साफ-सुथरा लुक देगा। X300 और X300 Pro दोनों ही मॉडल्स में फ्लैट डिस्प्ले होंगे, जिनके कॉर्नर बड़े रेडियस वाले होंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इसके बेजल iPhone 16 Pro Max से भी पतले होंगे, जिससे डिस्प्ले और ज्यादा इमर्सिव लगेगा। इसके अलावा, फोन का नया इंटरफेस पहले से बिल्कुल अलग होगा और इसे इस्तेमाल करने का अनुभव काफी हद तक Apple डिवाइस जैसा महसूस होगा।
X300 सीरीज की लीक और संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Vivo X300 और X300 Pro दुनिया के पहले स्मार्टफोन हो सकते हैं, जिनमें MediaTek का नया Dimensity 9500 चिपसेट दिया जाएगा। यह चिपसेट हाई-परफॉर्मेंस और पावर-एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। स्टैंडर्ड X300 मॉडल में 6.3 इंच का 1.5K डिस्प्ले, 200 मेगापिक्सल का Samsung HPB मेन सेंसर (1/1.4-इंच), 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलने की उम्मीद है।
वहीं Vivo X300 Pro में 6.8 इंच का 1.5K डिस्प्ले, Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल का Samsung HPB पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा प्रिज्म बेस्ड स्ट्रक्चर के साथ दिया जा सकता है। इन फीचर्स से साफ है कि Vivo कैमरा क्वालिटी और डिस्प्ले एक्सपीरियंस पर खास फोकस कर रहा है।
लीक खबरों के मुताबिक, Vivo X300 सीरीज में X300, X300 Pro और X300 Ultra तीन मॉडल हो सकते हैं। इनमें से X300 और X300 Pro का लॉन्च अक्टूबर में होगा, जबकि X300 Ultra अगले साल पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि Ultra वर्जन और भी एडवांस कैमरा सिस्टम और प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा।
वहीं इसके पिछले वर्जन Vivo X200 की बात करें, तो इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इस फोन को कंपनी ने 6.67-इंच 2K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन को MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ पेश किया गया था। वहीं कैमरा की बात करें, तो इसमें Zeiss द्वारा ऑप्टिमाइज किया गया 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर और 32MP फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,800mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह फोन IP68/69 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC और Circle to Search जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
देखा जाए, तो Vivo X300 सीरीज का मकसद सीधे तौर पर Samsung, Apple और Google जैसे ब्रांड्स को टक्कर देना है। कैमरा मॉड्यूल का नया डिजाइन और हाई-एंड चिपसेट इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की रेस में और भी मजबूत बनाएंगे। Vivo इस बार सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस पर भी बड़ा दांव खेलने जा रहा है। अगर कीमत सही रखी जाती है, तो यह सीरीज आने वाले समय में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ा धमाका कर सकती है।











