200MP+200MP कैमरे के साथ आ सकता है Vivo X300 Ultra, लीक हुई जानकारी

Join Us icon

Vivo जल्द ही होम मार्केट चीन में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X300 लेकर आ सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें X300 और Vivo X300 Pro अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं। जबकि एक और पावरफुल मॉडल Vivo X300 Ultra को कंपनी 2026 की पहली छमाही में पेश कर सकती है। फिलहाल लॉन्च से पहले ही टिपस्टर Digital Chat Station ने Ultra मॉडल के कैमरा सेटअप से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की है। जिससे लगता है कि यह  इंडस्ट्री में अब तक का सबसे यूनिक बन सकता है। आइए, इसकी डिटेल्स जानते हैं।

लीक के अनुसार Vivo X300 Ultra में 200MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। जिसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। प्राइमरी कैमरे के लिए रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें Sony का आने वाला LYT-990 35mm सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, 200MP पेरिस्कोप कैमरे के लिए Samsung HPB सेंसर की जानकारी दी गई है। जिसमें 1/1.4-इंच का बड़ा सेंसर, वाइड अपर्चर, Zeiss का नया कोटिंग और प्रिज्म-बेस्ड ऑप्टिकल जूम मिल सकता है।

यह डिटेल्स अगर सही साबित होती हैं तो Vivo X300 Ultra इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें डुअल 200MP कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे के अलावा X300 Ultra में कंपनी का खुद का डेवलप किया हुआ वीडियो और इमेजिंग चिप भी शामिल कर सकती है। जिससे फोटो और वीडियो क्वालिटी में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का ऑटोफोकस-सपोर्टेड फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। जैसा कि X300 और X300 Pro में भी मिल सकता है।

परफॉरमेंस की बात करें तो Vivo X300 और Vivo X300 Pro को Dimensity 9500 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि Vivo X300 Ultra में Qualcomm का आने वाला Snapdragon 8 Elite Gen 5 (Snapdragon 8 Elite 2) प्रोसेसर मिलने की संभावना है। वहीं, फिलहाल अल्ट्रा मॉडल से जुड़ी बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन कैमरा सेटअप और चिपसेट लीक से यह साफ है कि Vivo X300 Ultra अगले साल में एक प्रीमियम और पावरफुल फ्लैगशिप के तौर पर ग्राहकों को लुभा सकता है।

बताते चलें कि अब तक 200 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे वाला स्मार्टफोन नहीं आया है इसलिए इस आगामी डिवाइस के कंपटीशन के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं, देखना होगा कि असल जानकारी ब्रांड द्वारा कब सामने आती है। यदि आप आने वाले नए साल में नया फ्लैगशिप फोन लेने की इच्छा रखते हैं और बजट भी ज्यादा रख सकते हैं तो Vivo X300 Ultra का इंतजार किया जा सकता है। हम असल जानकारी आने के बाद आपको नए पोस्ट में अपडेट देंगे। हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here