8 जीबी रैम और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे साथ Vivo X50e 5G फोन हुआ लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/10/vivo-x50e.jpg

VIVO ने अपनी ‘एक्स50 सीरीज़’ के जरिये कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जो बेहतरी फोटोग्राफी फीचर और गिंबल लेंस तकनीक के चलते काफी प्रसिद्ध हुए हैं। अब अपनी इस सीरीज़ का विस्तार करते हुए वीवो ने एक और नया मोबाइल फोन टेक मंच पर पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Vivo X50e 5G नाम के साथ एक नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारा गया है। यह फोन फिलहाल ताईवान में लॉन्च हुआ है जो आने वाले दिनोें में विश्व के अन्य बाजारों में भी एंट्री लेगा।

Vivo X50e 5G

वीवो ने अपने इस फोन को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपरएमोलेड वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया है। फोन की स्क्रीन तीन किनारों से जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चिन पार्ट दिया गया है। Vivo X50e 5G इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। इस फोन का डायमेंशन जहां 162.05 x 74.97 x 8.88 – 8.96एमएम का है वहीं फोन का वज़न 200ग्राम है।

Vivo X50e 5G को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 10 पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर क्वॉलकॉम 765जी चिपसेट दिया गया है। ताईवान में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें : 64MP कैमरा और 6.67-इंच पंच-होल डिसप्ले के साथ Xiaomi Mi 10T Lite हुआ लॉन्च

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo X50e 5G क्वॉड रियरा कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो पोर्टरेट लेंस , एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo X50e 5G एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई भी सपोर्ट करता है। 3.5, एनएफसी व अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह वीवो फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,350एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

कीमत

Vivo X50e 5G को ताईवान में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन Night और Water Mirror कलर में बाजार में आया है जिसकी कीमत TWD 13,990 है। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 35,600 रुपये के करीब है। वीवो अपने इस फोन को इंडियन मार्केट में लाएगी या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है।