लो बजट में जल्द एंट्री करेगा Vivo Y12s 2021, लॉन्च से पहले गूगल पर हुआ लिस्ट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही अपनी Y-सीरीज के अंदर एक नया फोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन को कंपनी Vivo Y12s 2021 के नाम से मार्केट में उतार सकती है, जिसके बारे में काफी दिनों से ऑनलाइन लीक व जानकारियां भी सामने आ रही हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस फोन को जल्द टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा। दरअसल, फोन को अब गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर स्पॉट किाया गया है इससे पहले फोन मॉडल नंबर V2039 के साथ Indonesia Telecom certification Telecom पर लिस्ट हुआ था। आइए आगे आपको इस अपकमिंग फोन के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo Y12s 2021
प्राइस बाबा टेक वेबसाइट ने इस लिस्टिंग को सबसे पहले स्पॉट किया है। Google Play Console के अनुसार वीवो वाई12एस 2021 वेरिएंट में Helio P35 की जगह Snapdragon SoC होगा। कंपनी ने पिछले मॉडल Vivo Y12s में मीडियाटेक का चिपसेट इस्तेमाल किया था। लिस्टिंग में सामने आया है कि Vivo Y12s 2021 में Snapdragon 439 SoC होगा, जिसके साथ Adreno 505 GPU का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 3GB की रैम भी दी जा सकती है। इसके अलावा लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन में HD+ डिसप्ले 300DPI पैनल का होगा। इसे भी पढ़ें: Vivo फोंस में लगी ऐसी भयानक आग कि एयरलाईन्स ने कर दिया कंपनी को बैन
इसके अलावा Google Play Console लिस्टिंग में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, फोन का रेंडर भी इस लिस्टिंग में दिखाई नहीं दिया। आमतौर पर गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में फोन्स का फ्रंट लुक दिखाई दे जाता है। दूसरी ओर Indonesia Telecom certification लिस्टिंग में बताया गया है कि इस फोन का मॉडल नंबर V2039 होगा।
Vivo Y12s
VIVO Y12s को कंपनी की ओर से 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की बड़ी एचडी+ फुलव्यू एलसीडी आईपीएस डिसप्ले पर लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी34 चिपसेट दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 164.41×76.32×8.41एमएम और वज़न 191ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई12एस डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ वाई12एस एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 44MP सेल्फी कैमरा और स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च हुई Vivo V21 सीरीज, जानें कीमत और खूबियां
VIVO Y12s एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं वीवो वाई12एस फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।