4,030एमएएच बैटरी और 2 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ वीवो का सस्ता फोन Vivo Y1s

Join Us icon

Vivo ने पिछले हफ्ते ही अपनी होम मार्केट यानि चीन में Vivo S7 5G फोन लॉन्च किया था। यह एक हाईएंड डिवाईस है जो 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वीवो एस7 5जी को टेक मंच पर उतारने के बाद अब वीवो ने एक लो बजट स्मार्टफोन भी ग्लोबल बाजार में पेश किया है। कंपनी की ओर से सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y1s लॉन्च किया गया है जिसने फिलहाल कंबोडियन मार्केट में एंट्री ली है।

Vivo Y1s

वीवो वाई1एस कंपनी का लो बजट फोन है जो प्लास्टिक बॉडी पर लॉन्च हुआ है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। डिसप्ले के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाला नॉच दी गई है। कंपनी की ओर इस फोन को 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ फुलव्यू एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ Galaxy M51 स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च

Vivo Y1s को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 10.5 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हीलिया पी35 चिपसेट मौजूद है। कंबोडिया में यह फोन 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिय फोन की मैमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है।

Vivo Y1s launched with Helio P35 and 4030mAh battery specs price

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y1s के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वीवो वाई1एस एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 6 कैमरे और 8GB रैम के साथ आ रहा इस कंपनी एक और सस्ता फोन, Xiaomi को मिलेगा चुनौती

Vivo Y1s का डायमेंशन 135.11 x 75.09 x 8.28एमएम तथा वज़न 161ग्राम है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए Vivo Y1s में 4,030एमएएच की बैटरी दी गई है। कंबोडिया में इस फोन की कीमत 8,199 रुपये के करीब है जहां इसे Aurora Blue और Olive Black में लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here