Vivo Y37t और Vivo G3 जल्द हो सकते हैं लॉन्च, इस लिस्टिंग में दिखी जानकारी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/vivo-y37t-and-vivo-g3-google-play-console-supported-devices-listing.jpg
Highlights

वीवो इन दिनों अपनी वाई और जी सीरीज के विस्तार की योजना बना रहा है। इसके तहत ब्रांड द्वारा Vivo Y37t और Vivo G3 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इनके आने की संभावना इसलिए बढ़ गई है क्योंकि यह डिवाइस गूगल प्ले कंसोल सपोर्टेड डिवाइस लिस्टिंग में नाम के साथ सामने आए हैं। खास बात यह है कि मॉडल नंबर बीते दिन लॉन्च हुए Vivo Y50 5G से मिलता है यानी आगामी फोंस में स्पेसिफिकेशंस समान हो सकते हैं। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल्स और Vivo Y50 की खूबियां बताते हैं।

Vivo Y37t और Vivo G3 लिस्टिंग डिटेल्स

Vivo Y50 5G स्पेसिफिकेशंस (चीन)

Vivo Y50 5G की कीमत (चीन)

Vivo Y50 5G की शुरुआती कीमत CNY 1199 (लगभग 13,800 रुपये) है, जो 4GB + 128GB वैरियंट के लिए है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1499 (लगभग 17,300 रुपये), 8GB + 256GB की CNY 1999 (लगभग 23,000 रुपये) और 12GB + 256GB की CNY 2299 (लगभग 26,500 रुपये) रखी गई है।