5 कैमरे और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y50 हुआ लॉन्च, इस दिन होगी पहली सेल

Join Us icon

Vivo ने इंडिया में अपनी ‘Y’ सीरीज को बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन वीवो वाई50 को पेश कर दिया है। हाल ही में 91 मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी दी थी कि कंपनी इस महीने वावी वाई50 को पेश करने वाली है। वहीं, अब कंपनी ने डिवाइस को लॉन्च कर एक बार फिर हमारी खबर को सही साबित किया है। आपको यहां बता दें कि यह डिवाइस चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इसके अलावा इंडिया में कंपनी ‘वाई’ सीरीज के अंदर Vivo Y30 को भी इस महीने पेश करने वाली है।

Vivo Y50 को सिर्फ सिंगल 8जीबी रैम+128जीबी वेरिएंट में सेल किया जाएगा। हालांकि, इस चीन में फोन 6जीबी रैम में भी पेश किया गया था। डिवाइस की सेल 10 जून से होगी। इसके अलावा हैंडसेट में 5000mAH की पावरफुल बैटरी और FHD+ फुल व्यू डिसप्ले है। साथ ही Vivo Y50 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: खूबसूरत डिजाइन के साथ धूम मचाने आए Vivo X50 और X50 Pro 5G फोन, कैमरा टेक्नीक है बेहद कमाल
vivo-y50-flipkart
कीमत

कंपनी ने वीवो वाई50 को 17,990 रुपए में पेश किया है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की है। याद दिला दें अप्रैल में हाल ही में Cambodia में वीवो वाई50 को $249 (लगभग 19,000 रुपए) में लॉन्च किया गया था। फोन वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और ऑफलाइन स्टोर पर सेल 10 जून से होगी। वहीं, लॉन्च से कुछ समय पहले फोन ई-कॉमर्स साइट प्लिपकार्ट पर स्पॉट किया गया था। इसे भी पढ़ें: 8जीबी रैम और 4500एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y70s 5G

vivo-y50-flipkart
Vivo Y50 की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Vivo Y50 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.53-इंच अल्ट्रा ओ स्क्रीन और फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं, फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होगा। साथ ही फोन में 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसके अलावा फटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर 13-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल शूटर 120 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू, 2-मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर फोकल लेंथ के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here