
Vivo ने सितबंर महीने में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘वाई सीरीज़’ का विस्तार करते हुए Vivo Y51 स्मार्टफोन पेश किया था। कंपनी की ओर से यह फोन पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था, जिसमें मिडबजट सेग्मेंट में एंट्री ली थी। बड़ी बैटरी और क्वॉड रियर कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन अब जल्द ही इंडियन मार्केट में भी एंट्री ले सकता है। वीवो ने हालांकि वाई51 के भारत लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह फोन कंपनी की अनाउंसमेंट से पहले ही इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हो गया है।
Vivo Y51 (2020) को इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर स्पॉट किया गया है। इस वेबसाइट पर फोन के नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन आगामी वीवो फोन को Vivo V2030 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में वीवो वाई51 स्मार्टफोन इसी मॉडल नंबर के साथ लॉन्च हुआ था। बीआईएस की लिस्टिंग के बाद यह पुख्ता माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जल्द ही Vivo Y51 भारतीय बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि फोन की लॉन्च डेट के लिए वीवो की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
Vivo Y51
वीवो वाई51 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। वीवो ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। यह भी पढ़ें : फिर आ रहा है PUBG Mobile, कंपनी ने की घोषणा इस बार होगा इंडियन्स के लिए खास
Vivo Y51 को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो फनटच ओएस 10 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट मौजूद है। कंपनी की ओर से वीवो वाई51 को 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y51 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही पोर्टरेट लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : दमदार फीचर्स के साथ फिर लौटे Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G, क्या मार्केट में करेंगे धमाल
Vivo Y51 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए इस फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। वीवो वाई51 को पाक्स्तिान में Mystic Black, Jazzy Blue और Dreamy White कलर में लॉन्च किया गया है। पड़ोसी मुल्क में फोन की कीमत PKR 36,999 यानि भारतीय करंसी अनुसार 16,300 रुपये के करीब है।




















