
कल ही हमने एक खबर की थी जिसमें Vivo वाई सीरीज़ का एक नया स्मार्टफोन Vivo Y70s नाम के साथ सामने आया था। इस डिवाईस को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट किया गया था, जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। इस सर्टिफिकेशन के कुछ ही समय बाद वीवो वाई70एस को कंपनी की ओर से चीनी बाजार में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। Vivo Y70s को कंपनी की ओर से आर्कषक लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स पर लॉन्च किया गया है।
वीवो वाई70एस को कपंनी की ओर से 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.72 प्रतिशत का है। वीवो का यह फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन के उपरी बाईं ओर पंच-होल दिया गया है।
Vivo Y70s को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 10 यूआई के साथ काम करता है। इसी तरह फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग का 8एनएम तकनीक पर बना एक्सनॉस 880 चिपसेट मौजूद है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी76एमपी5 जीपीयू मौजूद है। यह फोन LPPDR4x रैम और UFS 2.1 स्टोरेज से लैस है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 अगले महीने होंगे इंडिया में लॉन्च, कीमत होगी 10 हजार से भी कम
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। यहां फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही वीवो वाई70एस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Vivo Y70s डुअल सिम फोन है जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेन अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 18वॉट डुअल इंजन फ्लैश चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : Motorola One Fusion और Fusion+ होने वाले हैं लॉन्च, फोन में होगी 5000एमएएच बैटरी और 64एमपी कैमरा
वीवो ने वाई70एस को दो वेरिएंट्स में चीन में लॉन्च किया है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 स्टोरेज वेरिएंट को 1998 युआन में उतारा गया है जो 19,100 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2198 युआन यानि तकरीबन 23,200 रुपये है। Vivo Y70s को चीनी बाजार में Fog Illusion, Starlight Blue और Moon Shadow Black कलर में लॉन्च किया गया है।




















