Vivo Y7x इंडिया में हो सकता है लॉन्च, होने वाला है इंडिया में लॉन्च, जानें लीक फीचर्स

Join Us icon

VIVO कंपनी बीते एक महीने में इंडियन मोबाइल मार्केट में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ के तहत Vivo Y21T, Vivo Y33T, Vivo Y21e, Vivo Y21A और Vivo Y75 5G Phone लॉन्च कर चुकी है। वहीं अब खबर आ रही है कि विवो मोबाइल्स इसी सीरीज़ में अपना एक और नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है जिसे Vivo Y7x नाम के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। वीवो वाई7एक्स के बाजार में आने से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स और फोन प्राइस सामने आ गया है।

Vivo Y7x Specs

Vivo Y7x से जुड़े लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन 6.44 इंच की लार्ज डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। हालांकि यह स्क्रीन एलसीडी पैनल वाली होगी या एमोलेड पैनल वाली यह अभी साफ नहीं हो पाया है। यह विवो फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया जाएगा जो फनटचओएस के साथ मिलकर काम करेगा।

Vivo Y7x launch soon in India with Helio G96 price specs leaked
Vivo Y21A

लीक की मानें तो विवो वाई7एक्स स्मार्टफोन इंडिया में 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बताया गया है कि सिक्योरिटी के लिए यह विवो मोबाइल फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : 16 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगी रियलमी 9 प्रो सीरीज़, आएंगे realme 9 Pro 5G और realme 9 Pro Plus 5G Phone

Vivo Y7x Price

Vivo Y7x को लेकर इस लीक में दावा किया गया है कि कंपनी अपने इस नए मोबाइल फोन को फरवरी के अंत तक या फिर मार्च के शुरूआती हफ्ते में ही बाजार में उतार देगी। लीक के मुताबिक इंडिया में विवो वाई7एक्स स्मार्टफोन 18,000 रुपये के बजट में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस नए वीवो फोन को ऑनलाईन शॉपिंग साइट व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स दोनों जगह से खरीदा जा सकेगा।

Vivo T1 5G

9 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होने वाले विवो टी1 5जी फोन की बात करें तो यह मोबाइल भारत में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा जो मिडबजट में एंट्री लेगा। इंडिया में इस फोन का दाम भी 20,000 रुपये से कम ही रखा जाएगा। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी भी देखने को मिलेगी। बहरहाल विवो टी1 5जी की फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 9 फरवरी का इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here