Vodafone Idea ने दिया हिंट, बढ़ने वाली है Recharge Plans की कीमत

Join Us icon
50000 rupee fine vodafone pay to user for blocking mobile number
Highlights

  • Vodafone Idea के CEO ने दिया प्राइस हाइक का हिंट।
  • अनलिमिटेड बेनिफिट्स प्लान पर लागू हो सकता है प्राइस हाइक।
  • हर किसी को मोबाइल नेटवर्क सर्विस का यूज करने के लिए नहीं देने होंगे ज्यादा पैसे।

एक बार फिर फोन पर डाटा और बात करना महंगा होने वाला है। दरअसल, Vodafone Idea यूजर्स के लिए बुरी खबर है क्योंकि यह हिंट कंपनी के CEO (Chief Executive Officer), Akshaya Moondra की ओर से आया है। हाल ही में उन्होंने अर्निंग कॉल में टैरिफ बढ़ोतरी पर अपनी राय साझा की। मूंद्रा ने कहा कि टैरिफ बढ़ोतरी कब होगी, इसके लिए को डेट की जानकारी नहीं दी। लेकिन उन्होंने उसी के बारे में अपनी व्यक्तिगत राय साझा की।

ज्यादा डाटा और कॉलिंग के लिए देना होगा ज्यादा पैसा

Akshaya Moondra ने कहा कि टैरिफ बढ़ने की जरूरत है। मूंद्रा का मानना है कि कोई भी दूरसंचार कंपनी मौजूदा टैरिफ स्तरों पर पूंजी की लागत वसूल करने में सक्षम नहीं है। दरअसल, उन्होंने कहा कि हर किसी को मोबाइल नेटवर्क सेवाओं का उपयोग करने के लिए अधिक भुगतान नहीं करना चाहिए। लेकिन, अगर यूजर अधिक डाटा और कॉलिंग का उपयोग करते हैं उन्हें कम उपयोग करने वाले ग्राहकों से अधिक भुगतान करना चाहिए। इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वीआई यूजर्स के लिए फोन पर बात और इंटरनेट का उपयोग करना महंगा होने वाला है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Ka Number Kaise Nikale : वोडाफोन का नंबर कैसे निकालें, यहां जानें सबसे आसान तरीकें

vodafone-idea-recharge-plan

मूंद्रा को लगता है कि टैरिफ की संरचना ऐसी होनी चाहिए कि अधिक उपभोग करने वाले हाई-एंड यूजर्स को ज्यादा पेमेंट करनी चाहिए और हर किसी को अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। इसे भी पढ़़ें: Vodafone Idea 5G सर्विस हुई लॉन्च, क्या Jio-Airtel को होगी परेशानी?

क्या वोडाफोन आइडिया को टैरिफ हाईक की जरूरत?

अगर देखा जाए तो वोडाफोन आइडिया को टैरिफ बढ़ोतरी की जरूरत है क्योंकि टेल्को का ऑपरेशनल कैश फ्लो बहुत खराब स्थिति में है। टेल्को को अपने औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) आंकड़े में सुधार के लिए टैरिफ वृद्धि की आवश्यकता है। अपनी Q3 FY23 रिपोर्ट में, Vi ने कहा कि इसका ARPU 135 रुपये तक पहुंच गया है। जबकि यह पिछली तिमाही से ARPU में वृद्धि है (Q2 FY23 में 131 रुपये), यह टेल्को को एक सभ्य स्थिति में रखने के लिए पर्याप्त नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here