Vi SIM का नंबर कैसे निकालें, जानें सभी तरीके

Join Us icon
vodafone ka number kaise nikale, vodafone sim ka number kaise nikale, vodafone sim ka number kaise dekhe, vodafone sim ka number kaise nikale 2023, vodafone number kaise nikale, vodafone ka number kaise dekhe, vodafone sim ka number kaise pata kare, vi sim ka number kaise nikale, vodafone number check, vodafone ka number kaise niklega, vodafone ka number kaise nikala jata hai, vodafone ka number kaise nikale 2023, vi ka number kaise nikale, वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले, वोडाफोन का नम्बर कैसें निकालें, वोडाफोन का नंबर कैसे जाने, वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करें, वोडाफोन का नंबर कैसे पता करें, वी का नंबर कैसे निकाले, सिम का नंबर कैसे निकाले, vi सिम का नंबर कैसे निकाले, अपने वोडाफोन सिम का नंबर कैसे चेक करे, vodafone सिम का नम्बर कैसे निकालें, वोडाफोन का नम्बर कैसे देखा जाता है, vi सिम का नंबर कैसे पता करें, चेक वोडाफोन नंबर, वोडाफोन नंबर अपना खुद का कैसे चेक करें vodafone number apna khud ka kaise check kare

जब भी हम नया सिम कार्ड लेते हैं, तो हमें नया नंबर याद करने में कुछ वक्त लगता है। ऐसी स्थिति में जब कोई हमसे अचानक फोन नंबर पूछता है, तो हमें अपना फोन नंबर याद ही नहीं रहता है। अगर आपने भी हाल-फिलहाल में Vi (वोडाफोन-आइडिया) का नंबर लिया या आपके पास पहले से वीआई का नंबर है, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना नंबर निकाल (VI SIM ka number kaise nikale) सकते हैं। वैसे, वोडाफोन आइडिया (Vi) भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। यदि वीआई सिम कार्ड (Vi SIM card) का नंबर पता करना चाहते हैं, तो फिर USSD कोड, वीआई ऐप आदि की मदद ले सकते हैं।

वोडाफोन-आइडिया नंबर चेक 

आर्टिकल  VI SIM का नंबर कैसे निकालें
USSD कोड *199#
टोल फ्री नंबर 199, 198
ऐप Vi: Recharge, Music, Games, TV
वेबसाइट https://www.myvi.in/

Vi का नंबर निकालने का तरीका क्या है 

Vodafone Idea (Vi) का नंबर भूल गए हैं, तो उसे जानने के लिए कई तरीके मौजूद हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे आप वीआई सिम का नंबर निकाल सकते हैंः

Vodafone सिम कार्ड का नंबर कैसे निकालें (USSD से)

टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को USSD सर्विस प्रोवाइड करते हैं। यह मोबाइल (जीएसएम) कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की ग्लोबल सिस्टम है। USSD कोड का पूरा नाम अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा है। अलग-अलग सेवाओं के लिए मोबाइल कंपनियां यूजर्स के लिए अलग अलग यूएसएसडी कोड प्रोवाइड करते हैं। अलग-अलग कंपनियों के कोड भी अलग-अलग होते हैं।

स्टेप -1 : सबसे पहले अपने मोबाइल में फोन डायलर को ओपन करें।
स्टेप -2 : अब आपको अपने फोन से *199# USSD  कोड डायल करना होगा।
स्टेप -3 : इसके बाद आपके फोन में फ्लैश मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपका वोडाफोन का मोबाइल नंबर (MSISDN: XXXXXXXXXX), प्लान की डिटेल आदि दिखाई देगी।

vodafone idea mobile number check

हालांकि कुछ वेबसाइट पर *111*2# यूएसएसडी कोड के जरिए मोबाइल नंबर चेक करने की बात कही गई है। हालांकि जब हमने इसे चेक किया तो यह यूएसएसडी कोड कार्य नहीं कर रहा है। इसके बजाय, आप *199# डायल कर वोडाफोन आइडिया का नंबर पता कर सकते हैं।

Vi ऐप या ऑनलाइन कैसे निकालें Vi नंबर

वोडाफोन आइडिया (Vi) का नंबर चेक करने के लिए Vi ऐप या फिर वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं।

स्टेप-1: पहले Google Play Store या App Store से Vi ऐप डाउनलोड करें।
स्टेप-2: एक बार इंस्टॉल हो जाने पर ऐप को ओपन करें और यहां आपको पहली बार अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। हालांकि आपको अपना मोबाइल नंबर पता नहीं है, तो फिर यूएसएसडी कोड (*199#) के जरिए पहले मोबाइल नंबर निकाल लें।
स्टेप-3: एक बार जब आप अपना नंबर दर्ज करेंगे, तो आपको अपने मोबाइल पर वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।
स्टेप-4: ओटीपी दर्ज करने के बाद ऐप में लॉगइन हो जाएंगे। एक बार लॉगइन करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर कभी भी देख सकेंगे।

vodafone idea mobile number check

Vodafone सिम कार्ड का नंबर कैसे निकालें (Settings से)

वोडाफोन-आइडिया का सिम नंबर फोन की सेटिंग्स से भी निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप -1: वोडाफोन-आइडिया नंबर की चांज करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाने के बाद ‘कनेक्शन’ वाले सेक्शन में जाएं। यहां पर आपको ‘सिम मैनेजर’ का ऑप्शन दिखाई देगा।


स्टेप -2: ‘सिम मैनेजर’ में आपको वोडाफोन-आइडिया सिम का नंबर दिखाई देगा। इसके अलावा, आप किसी अन्य सिम का उपयोग करते हैं, तो उसकी जानकारी भी मिल जाएगी।

vodafone idea mobile number check
स्टेप -3:  इसके अलावा, फोन में सेटिंग मेन्यू को ओपन करने के बाद ‘अबाउट फोन’ में जाना है। आपको ‘Status Information’ पर क्लिक करना है। यहां आपको अपने वीआई सिम की जानकारी मिल जाएगी।

Toll free number से वोडाफोन आइडिया (Vi) नंबर कैसे निकालें?

आप टोल फ्री नंबर के जरिए भी वोडाफोन-आइडिया नंबर को चेक सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप -1: अपने मोबाइल फोन से 199 या 198 पर डायल करें।
स्टेप -2: इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें।
स्टेप -3: कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए विकल्प 1 और फिर विकल्प 6 को सलेक्ट करें।

एक बार जब आप कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से जुड़ जाते हैं, तो आपको नंबर बताने से पहले आपको कुछ डिटेल देनी पड़ सकती है। कभी-कभी, एग्जीक्यूटिव पुष्टि करने के लिए वह नंबर साझा कर सकते हैं, जिससे आप कॉल कर रहे हैं।

दोस्त या फैमिली मेंबर को कॉल कर चेक करें Vi नंबर?

अपना वीआई मोबाइल नंबर जांचने का दूसरा तरीका दूसरों को कॉल करना है। बस नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप -1: अपने फोन पर डायलर को ओपन करें।
स्टेप -2: फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर के फोन नंबर पर डायल करें और कॉल बटन पर टैप करें।
स्टेप -3: अब आप अपना Vi मोबाइल नंबर अपने दोस्त या फैमिली मेंबर से पता कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

वीआई सिम कार्ड नंबर को चेक करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

यूएसएसडी कोड के जरिए आप आसानी से वीआई सिम कार्ड नंबर की जांच कर सकते हैं। Vi के लिए यूएसएसडी कोड *199# है।

मैं अपना Vi SIM नंबर कैसे जान सकता हूं?

अपना वीआई मोबाइल नंबर जानने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। आप यूएसएसडी कोड, वीआई ऐप या वेबसाइट, वीआई टोल-फ्री नंबर या दूसरों को कॉल करके जान सकते हैं।

क्या नंबर जांच के लिए वीआई यूएसएसडी कोड वास्तव में काम करता है?

हां, आप अपने वीआई फोन नंबर को आसानी से जांचने के लिए किसी भी समय यूएसएसडी कोड को डायल कर सकते हैं। यह तरीका बेहद आसान है।

मैं अपना वोडाफोन सिम नंबर कैसे जान सकता हूं?

डायलर को ओपन करें और अपने वोडाफोन सिम नंबर से *199# दर्ज करें, जिसका मोबाइल नंबर आप जानना चाहते हैं। इसके बाद फ्लैश मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपका वोडाफोन मोबाइल नंबर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here