90 दिन वैधता और डेली 2GB डाटा वाला Vi रिचार्ज हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी बेनिफिट्स

Vi launches new Rs 401 postpaid plan with 50GB data, Sun NXT premium subscription, and more
Highlights

  • Vi के इस नए प्लान की कीमत 902 रुपये है।
  • प्लान को कंपनी की साइट पर “Unlimited” टैब में लिस्ट किया है।
  • प्लान में बेनेफिट्स यूजर्स को पूरे 3 महीने के लिए मिलेंगे।

Vodafone Idea (Vi) पिछले कुछ दिनों से कई नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर रही है। वहीं, इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक प्लान पेश कर दिया है। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जो कि लंबी वैलिडिटी के साथ इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने इस प्लान को 902 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं से जुड़ी डिटेल्स के बारे में सबकुछ।

Vi 902 रुपये प्लान की फुल डिटेल

  • नए Vi अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान की कीमत 902 रुपये है और यह 90 दिनों की वैधता के साथ आता है।
  • यह कंपनी की साइट पर “Unlimited” टैब में लिस्ट किया है।
  • इसमें 90 दिन के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है।
  • प्लान में डेली 2GB डाटा यानी कुल 180GB डाटा यूज के लिए मिलेगा। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
  • रिचार्ज में यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं जिनका उपयोग आप तब कर सकते हैं जब आपका पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ठीक से काम नहीं कर रहा हो या इंटरनेट कनेक्शन में परेशानी हो।

ओटीटी सब्सक्रिप्शन का मिलेगा फ्री बेनिफिट

फ्री कॉलिंग, डाटा और एसएमएस के अलावा यूजर्स को SunNXT का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करता है। इस सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी 90 दिन तक की है। आपको बता दें, SunNXT एक Sun TV Network की स्ट्रीमिंग सर्विस है। Sun TV Network के सब्सक्रिप्शन की कीमत 480 रुपये से शुरू होती है। यह दाम बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान का है, जबकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान 799 रुपये में मिलता है।

मिलेंगे Weekend Data Rollover और Night data बेनिफिट्स

इस रिचार्ज प्लान में Weekend Data Rollover और Night data बेनेफिट्स भी मिलते हैं। वीकेंड डाटा रोलओवर में सोमवार से शुक्रवार तक डेली डाटा से बचे हुए इंटरनेट का इस्तेमाल ग्राहक शनिवार व रविवार कर सकते हैं।

साथ ही नाइट डाटा बेनेफिट की बात करें, तो यह प्लान रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच में अनलिमिटिड इंटरनेट एक्सेस देता है। इस दौरान इस्तेमाल किया गया डाटा आपके डेली डाटा कोटा से अलग मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here