Vodafone Idea लेकर आई नया और सस्ता रिचार्ज, Airtel-Jio की बड़ी टेंशन

Join Us icon
50gb data 365 validity plan vodafone idea launch rs 999 to counter Reliance jio
Highlights

  • Vi ने 75 रुपये वाला नया डाटा वाउचर लॉन्च किया है।
  • इस रिचार्ज में 7 दिन की वैधता और 6GB डाटा मिलता है।
  • डाटा पैक में कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा।

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में एक Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नया डाटा वाउचर एड किया है। इस डाटा वाउचर की कीमत 75 रुपये है। यह वाउचर तब काम आएगा जब ग्राहकों के मेन प्लान में डाटा खत्म हो जाएगा। आइए आगे आपको इस सस्ते Data Pack में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Vodafone Idea Rs 75 Plan

  • वोडाफोन आइडिया द्वारा पेश किए गए 75 रुपये वाले डाटा वाउचर में 6GB डाटा मिलेगा।
  • वहीं, इस डाटा के साथ ही यूजर्स को एक हफ्ते यानी 7 दिन की वैधता दी जा रही है।
  • साथ ही आपको बता दें कि यह एक डाटा पैक है इसलिए इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन जैसे कोई लाभ नहीं मिलेंगे।

vi-75-plan

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में कतर में चल रहे फीफा विश्व कप 2022 के लिए चार नए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग (आईआर) प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान में में – 2999 रुपये, 3999 रुपये, 4499 रुपये और 5999 रुपये के Plan शामिल हैं। इन सभी प्लान में अंतरराष्ट्रीय रोमिंग -कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित 81 देशों के लिए लागू हैं। इसे भी पढ़ें: 5G in India: इन शहरों में पहुंची Airtel और Jio की 5G सर्विस, देखें लिस्ट

लंबी वैधता वाले प्लान

इन इंटरनेशनल प्लान के अलावा कंपनी ने दो लंबी वैधता वाले प्लान्स Rs 2999 और Rs 2899 को भी हाल ही में पेश किया था। इन प्लान को रिचार्ज करा अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग और कई शानदार बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। इन दोनों ही प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here