Vi 601 रुपये और 901 रुपये प्लान के साथ फ्री दे रही 48GB डाटा

Vodafone Idea अब अपने दो रिचार्ज प्लान के साथ 48जीबी तक डाटा ऑफर कर रही है। इन सबके बीच अच्छी बात यह है कि फ्री डाटा के लिए यूजर्स को किसी भी प्रकार की एक्स्ट्रा कीमत नहीं चुकानी होगी।

Join Us icon
50gb data 365 validity plan vodafone idea launch rs 999 to counter Reliance jio

Vodafone idea अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बिना किसी एडिशनल प्राइस के फ्री डाटा ऑफर कर रहा है। हालांकि, कंपनी की ओर से यह फ्री डाटा सिर्फ दो ही रिचार्ज प्लान पर दिया जा रहा है, जिनकी कीमत 901 रुपये व 601 रुपये है। इन दोनों ही रिचार्ज में 48जीबी तक डाटा मिल रहा है। हालांकि, फ्री मिल रहे डाटा को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, वेबसाइट पर प्लान के साथ अलग से ही एडिशनल डाटा ऑफर की जानकारी दी जा रही है। वहीं, दोनों ही प्लान में फ्री कॉलिंग, एसएमएस और कई बेनिफिट्स का लाभ भी यूजर्स को मिलेगा। आइए आगे आपको दोनों ही प्लान में मिलने वाले लाभ के साथ एडिशनल डाटा के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Vi 601 रुपये वाला रिचार्ज

अगर बात करें वोडाफोन आइडिया के 601 रुपये वाले रिचार्ज की तो इसमें ग्राहकों को 3GB डाटा डेली, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 28 दिन की वैधता मिलती है। इसके अलावा एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर रिचार्ज में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile subscription और 16GB EXTRA Data मिलता है। इसके अलावा Binge All Night का लाभ मिलेगा, जिसमें ग्राहक 12 midnight से सुबह 6am तक फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सबके अलावा यूजर्स को Weekend data rollover और Data delights का लाभ मिलेगा।

vi-plan

Vi 901 रुपये वाला रिचार्ज

अगर बात करें वोडाफोन आइडिया यूजर्स के लिए आने वाले 901 रुपये वाले प्लान की तो इस रिचार्ज में भी ग्राहकों को डेली 3GB डाटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 70 दिन की वैधता मिलती है। इसके अलावा एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर रिचार्ज में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile subscription और 48GB EXTRA Data मिलता है। इसके अलावा Binge All Night का लाभ मिलेगा, जिसमें ग्राहक 12 midnight से सुबह 6am तक फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सबके अलावा यूजर्स को Weekend data rollover और Data delights का लाभ मिलेगा।

नोट: इन दोनों ही प्लान में फ्री मिलने वाले डाटा को लेकर लास्ट डेट की जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here