Arattai App क्या है? यह व्हाट्सऐप को दे पाएगा टक्कर?

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/What-is-Arattai-App.jpg

Zoho इन दिनों अपने मैसेजिंग ऐप Arattai को लेकर खूब चर्चा में है। यह भी व्हाट्सऐप की तरह ही एक मैसेजिंग ऐप है, जिसे खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो लो-एंड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं या फिर जिनके पास कम स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन है। आज के समय में जहां ज्यादातर मैसेजिंग ऐप्स भारी और रिसोर्स-खपत करने वाले होते हैं, वहीं Arattai इस कमी को पूरा करेगा। बता दें कि Arattai, Zoho का नया कम्युनिकेशन टूल है, जिसे आसान और भरोसेमंद मैसेजिंग एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है। Zoho के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू के मुताबिक, Arattai को इस तरह तैयार किया गया है कि यह सीमित प्रोसेसिंग पावर वाले डिवाइस और लो-स्पीड इंटरनेट वाले इलाकों में भी बिना रुकावट काम कर सकेगा। इन दिनों अरट्टई (Arattai) की तुलना व्हाट्सऐप से की जा रही है, लेकिन क्या यह वास्तव में व्हाट्सऐप का विकल्प बन सकता है। इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं व्हाट्सऐप और Arattai के बीच क्या बेसिक अंतर है?

Arattai क्या है?

अरट्ट्ई (Arattai) शब्द का तमिल अर्थ है-आम बातचीत यानी चैट। जोहो कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया स्वदेशी भारतीय मैसेजिंग ऐप है। हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप को सपोर्ट किया है, जिसके बाद से ही यह ऐप काफी चर्चा में है। यह ऐप भी आपको व्हाट्सऐप की तरह ही कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता हैः

यह ऐप भारत की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत बनाया गया है और भारतीय भाषाओं, कम संसाधनों वाले फोन और धीमे नेटवर्क के लिए आदर्श है।

Arattai और व्हाट्सऐप में एक जैसा क्या है

अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर Arattai का उपयोग करने में परेशानी नहीं होगी, क्योंकि दोनों ऐप्स में कई फीचर्स एक जैसे हैं। दोनों में टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट के जरिए इंस्टैंट मैसेजिंग की सुविधा दी गई है। आप यहां भी व्हाट्सऐप की तरह वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर का उपयोग कर सकतेहैं। इतना ही नहीं, Arattai में भी आपको ग्रुप चैट की सुविधा मिलती है, जिसमें यूजर्स दोस्तों और परिवार के साथ बातचीत कर सकते हैं। साथ ही, आपको स्टोरी या स्टेटस अपडेट करने का विकल्प भी मिलता है। आप चाहें, तो यहां भी बिजनेस के लिए ब्रॉडकास्ट चैनल बना सकते है, जिससे बड़े ग्रुप में कंटेंट शेयर करने में मदद मिल सकती है। इसलिए व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए अरट्टई पर स्विच करना आसान है, क्योंकि दोनों के मूल फंक्शन करीब-करीब एक जैसे ही हैं।

Arattai और व्हाट्सऐप में अंतर

अरट्टई और व्हाट्सऐप में कुछ समानताएं हैं, तो कुछ अंतर भी हैं। देखते हैं यहांः

क्या अरट्टई सुरक्षित है?

व्हाट्सऐप की तुलना में अरट्टई को टेक्स्ट मैसेज के लिए एन्क्रिप्शन जोड़ने की जरूरत है ताकि यह पूरी तरह सुरक्षित हो सके।

लोग अरट्टई क्यों चुन रहे हैं?

कई कारणों से यूजर्स अरट्टई की ओर आकर्षित हो रहे हैं:

Arattai मैसेजिंग ऐप का उपयोग कैसे करें?

अरट्टई का उपयोग करना बहुत आसान है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। इसे यूज करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले Arattai ऐप को आप Google Play Store या Apple App Store से ऐप डाउनलोड कर लें।
स्टेप-2: इसके बाद व्हाट्सऐप की तरह ही अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी आएगा, जिसके बाद आप लॉगइन हो जाएगा।


स्टेप-3: इसके बाद प्रोफाइल के लिए अपना नाम दर्ज करें।


स्टेप-4: फिर आपको कॉन्टैक्ट्स सिंक करने के लिए अलाउ करना होगा। एक बार जब कॉन्टैक्ट सिंक हो जाता है, तो फिर आप तुरंत चैटिंग शुरू कर सकते हैं।


स्टेप-5: इसमें आप वॉयस/वीडियो कॉल्स, डॉक्यूमेंट शेयरिंग, ग्रुप चैट्स और स्टोरीज का इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलती है।

बता दें कि इसका इंटरफेस साफ और सिंपल है, जिससे पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी आसानी होती है।

क्या व्हाट्सऐप की जगह ले पाएगा अरट्टई?

व्हाट्सऐप के विशाल यूजर बेस और ग्लोबली पहुंच के सामने अरट्टई को अभी लंबा रास्ता तय करना है। हालांकि भारत में इसकी स्वदेशी अपील, जोहो की विश्वसनीयता और क्षेत्रीय फोकस इसे एक मजबूत विकल्प बनाते हैं। अगर अरट्टई टेक्स्ट मैसेज के लिए एन्क्रिप्शन जोड़ता है और फीचर्स बढ़ाता है, तो यह भविष्य में व्हाट्सएप का मजबूत प्रतिद्वंद्वी बन सकता है।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या मैं अरट्टई पर भरोसा कर सकता हूं?

आप कर सकते हैं। अरट्टई जोहो कॉर्पोरेशन ने बनाया है, जिसके पास 10+ साल का अनुभव और यूजर प्राइवेसी के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता है।

क्या यह सभी के लिए उपलब्ध है?

हां, यह गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर सभी के लिए उपलब्ध है।

ग्रुप में कितने लोग शामिल हो सकते हैं?

एक ग्रुप में अधिकतम 1,000 लोग शामिल हो सकते हैं।

क्या अंतरराष्ट्रीय कॉल के लिए शुल्क देना पड़ता है?

नहीं, इंटरनेट कनेक्शन के साथ सभी कॉल मुफ्त हैं।

अरट्टई कौन सा डाटा इकट्ठा करता है?

अरट्टई हल्का, विज्ञापन-मुक्त स्वदेशी ऐप है, जो ग्रामीण यूजर्स, पुराने फोन और क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता देने वालों के लिए आदर्श है। यह आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। दूसरी ओर, व्हाट्सएप अपनी मजबूत सिक्योरिटी, ग्लोबल पहुंच और बिजनेस टूल्स के साथ शहरी यूजर्स और इंटरनेशनल कम्युनिकेशन के लिए बेहतर है। आप अपनी जरूरतों के आधार पर अरट्टई, व्हाट्सएप या दोनों का उपयोग चुन सकते हैं।