Samsung Galaxy S25 Ultra और Galaxy S24 Ultra में क्या है अंतर, देखें स्पेसिफिकेशन्स कंपैरिजन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/galaxy-S25-ultra-vs-S24-ultra.jpg

सैमसंग ने अपना सबसे ताकतवर स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च कर दिया है। क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर से लैस यह मोबाइल अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बड़ा सवाल यह है कि नया गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S24 Ultra से कितना एडवांस है। अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो आगे हमने गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा और एस24 अल्ट्रा की स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन किया है जिसे पढ़कर आप दोनों का डिफरेंस जान सकते हैं।

Galaxy S25 Ultra vs Galaxy S24 Ultra : प्राइस कंपैरिजन

गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा लॉन्च प्राइस

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा लॉन्च प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा उसी प्राइस पर लॉन्च हुआ है जिसपर एस24 अल्ट्रा लाया गया था। दोनों ही शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है। हालांकि बड़े स्टोरेज वेरिएंट्स के दाम में अंतर देखने को मिला है। Galaxy S25 Ultra के 512जीबी का रेट 2 हजार रुपये अधिक है तथा 1टीबी का लॉन्च प्राइस 6 हजार रुपये ज्यादा है।

Galaxy S25 Ultra vs Galaxy S24 Ultra : स्पेसिफिकेशन्स कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
डिस्प्ले 6.9″ QHD+ 120Hz Dynamic AMOLED 2X 6.8″ QHD+ 120Hz Dynamic AMOLED 2X
स्क्रीन प्रोटेक्शन Gorilla Armor 2 Glass Gorilla Armor Glass
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
रैम + स्टोरेज 12GB RAM + 1TB Storage 12GB RAM + 1TB Storage
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 + One UI 7 Android 14 + One UI 6
बैक कैमरा 200MP Wide Camera (ƒ/1.7)
+
50MP telephoto (ƒ/3.4)
+
50MP Ultra Wide (120°, ƒ/1.9)
+
10MP telephoto (ƒ/2.4)
200MP Wide Camera (ƒ/1.6)
+
50MP telephoto (ƒ/3.4)
+
12MP Ultra Wide (120°, ƒ/2.2)
+
10MP telephoto (ƒ/2.4)
फ्रंट कैमरा 12MP Selfie (ƒ/2.2) 12MP Selfie (ƒ/2.2)
बैटरी 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery
चार्जिंग 45W Fast Charging + Wireless Charging 45W Fast Charging + Wireless Charging

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 6.9-इंच की स्क्रीन दी गई है जब्कि एस24 अल्ट्रा 6.8-इंच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ था। ये दोनों स्मार्टफोन Dynamic AMOLED 2X QHD+ स्क्रीन पर बने हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 2600nits पिक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है। दोनों ही अल्ट्रासोनिक In-display फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है। वहीं Galaxy S25 Ultra कोर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 की प्रोटेक्शन के साथ आया है तथा एस24 अल्ट्रा में आर्मर 1 था।

स्क्रीन के मामले में दोनों स्मार्टफोंस के बीच बेहद मामूली सा ही अंतर रखा गया है

प्रोसेसिंग

नया Samsung Galaxy S25 Ultra क्वालकॉम के 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नेपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं बीते साल आया Galaxy S24 Ultra क्वालकॉम के 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाले स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 पर काम करता है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.39GHz है।

प्रोसेसिंग के मामले में कहा जाएगा कि नए वाला गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा मोबाइल पहले वाले मॉडल की तुलना में अधिक फास्ट और पावरफुल है। गेमिंग का मजा इसमें जबरदस्त मिलेगा।

फोटोग्राफी

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा और एस24 अल्ट्रा दोनों स्मार्टफोंस में मेन रियर कैमरा 200 मेगापिक्सल का है। दोेनों ही एफ/1.7 अपर्चर और 85˚ एफओवी वाले हैं। इनका टेलीफोटो सेंसर भी एक समान 50 मेगापिक्सल का दिया गया है जो एफ/3.4 अपर्चर पर फोटो खींचता है।

पिछले साल Galaxy S24 Ultra जहां 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आया था वहीं, नया इस बार सैमसंग ने Galaxy S25 Ultra को 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस पर लॉन्च किया है। इन दोनों की अपर्चर क्षमता क्रमश: एफ/2.2 और एफ/1.9 है।

कैमरा सेग्मेंट में सैमसंग फैंस को बड़ी अपग्रेड मिली है। 12 मेगापिक्सल को सीधे 50 मेगापिक्सल पर शिफ्ट कर दिया गया है जो शानदार शॉट्स कैप्चर करने में मदद करेगा। S25 Ultra की एआई कैमरा कपेबिलिटी इसकी फोटोग्राफी को और भी एन्हांस्ड कर देगी।

बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ है। यह बैटरी क्षमता गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में भी थी। यानी दोनों में कोई अंतर नहीं है। ये दोनों स्मार्टफोन वायर्ड 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं तथा साथ ही वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

बैटरी पावर और चार्जिंग टेक्नोलॉजी दोनों स्मार्टफोंस की एक समान है। यहां भी कोई फर्क नहीं है लेकिन माना जा सकता है कि Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और AI के चलते नए S25 Ultra में बेहतर बैटरी बैकअप मिल सकता है। बहरहाल हम जब तक फोन का इस्मेताल खुद से नहीं करेंगे, तब तक इस बाबत कुछ पुख्ता नहीं कह सकते हैं।