Nano Banana ट्रेंड क्या है? मोबाइल पर अपना 3D फिगरिंस कैसे बनाएं, जानें यहां

Join Us icon

सोशल मीडिया की चमकती दुनिया में हर दिन नए ट्रेंड्स जन्म लेते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो पूरी दुनिया में तहलका मचा देते हैं। ऐसा ही एक नया डिजिटल ट्रेंड नैनो बनाना (Nano Banana) है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह केवल एक हैशटैग नहीं, बल्कि एक क्रिएटिविटी है, जो लोगों को अपनी तस्वीरों को हाइपर-रियलिस्टिक 3D फिगरिंस में बदलने की सुविधा देता है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर #NanoBanana के साथ वायरल हो रही ये फिगरिंस सेलिब्रिटी, पॉलिटिशियन्स और आम लोगों के बीच क्रिएटिविटी का नया खेल बन गई हैं, लेकिन इस डिजिटल क्रांति की शुरुआत कैसे हुई? और कैसे आप भी अपना 3डी फिगरिंग बना सकते हैं, आइए, इसे विस्तार से जानते हैं।

Nano Banana ट्रेंड क्या है और कैसे शुरू हुआ

यह कहानी शुरू होती है गूगल के इनोवेटिव AI टूल जेमिनी 2.5 फ्लैश इमेज से, जिसे इंटरनेट कम्युनिटी ने प्यार से नैनो बनाना नाम दिया है। इस नाम के पीछे मजेदार इंटरनेट जोक छुपा था, लेकिन इसकी टेक्नोलॉजी ने इसे ग्लोबल फेनोमेनन बना दिया है। जेमिनी 2.5 साधारण 2D फोटो को सेकंडों में डिटेल्ड 3D मॉडल में बदल देता है, जिसमें कपड़ों की बनावट, चेहरे की भावनाएं और सबसे छोटी डिटेल्स भी शामिल होती हैं। पिछले साल चैटजीपीटी-4o पर भी कुछ इसी तरह के ट्रेंड की शुरुआत हुई था, लेकिन नैनो बनाना ने इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया दिया है।

कल्पना कीजिए, आप अपनी एक फोटो अपलोड करते हैं, एक क्रिएटिव प्रॉम्प्ट देते हैं जैसे, मुझे एक 1/7 स्केल फिगरिन बनाएं, जिसमें मैं मॉडर्न स्ट्रीटवेयर में कॉफी मग पकड़े खड़ा हूं, ट्रांसपैरेंट ऐक्रिलिक बेस पर। कुछ ही पलों में आपके सामने एक ऐसा मॉडल तैयार हो कर आता है, जो किसी प्रीमियम कलेक्टिबल स्टोर से निकला हुआ लगता है।

Nano Banana ट्रेंड वायरल होने की वजह

नैनो बनाना की सबसे बड़ी खासियत है इसकी सादगी और रिजल्ट्स की क्वालिटी। असम के मुख्यमंत्री से लेकर बॉलीवुड स्टार्स और फुटबॉलर लियोनेल मेसी तक, हर कोई इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं। लोग न केवल अपनी, बल्कि अपने पेट्स, सुपरहीरोज और यहां तक कि एनिमे कैरेक्टर्स की फिगरिंस भी बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई ये तस्वीरें दूसरों को इंस्पायर कर रही हैं। यह ट्रेंड सिर्फ फिगरिंस तक सीमित नहीं है। आप 16-बिट गेम कैरेक्टर, पिक्सल-आर्ट फिगर या होलोग्राम स्टाइल फिगरिंस भी बना सकते हैं। गूगल AI स्टूडियो और जेमिनी ऐप की फ्री एक्सेसिबिलिटी ने इसे और भी लोकप्रिय बना दिया है।

नैनो बनाना 3D फिगरिन कैसे बनाएं

अगर आप भी इस ट्रेंड में शामिल होना चाहते हैं, तो यह बेहद आसान है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

  • स्टेप-1: अपने फोन या पीसी पर https://aistudio.google.com पर जाएं और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।

Nano Banana

  • स्टेप-2: अब नैनो बनाना मॉडल चुनने के लिए राइट पैनल में Nano Banana (Gemini 2.5 Flash Image) सलेक्ट करें।

Nano Banana

  • स्टेप-3: इसके बाद आपको एक हाई-रिजोल्यूशन JPG या JPEG फोटो अपलोड करना होगा। फुल-बॉडी इमेज और अच्छी लाइटिंग बेस्ट रिजल्ट्स देती है।

Nano Banana

  • स्टेप-4: अब आप अपने हिसाब से क्रिएटिव प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं। आप चाहें, तो नीचे दिए गए सैंपल प्रॉम्प्ट्स में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं या अपनी क्रिएटिविटी से नया प्रॉम्प्ट बना सकते हैं।
    प्रॉम्प्ट 1: 1/7 स्केल फिगरिन बनाएं, मॉडर्न स्ट्रीटवेयर में, हाथ में कॉफी मग, ट्रांसपैरेंट ऐक्रिलिक बेस पर। रियल वुडन कंप्यूटर डेस्क पर रखें, साइड में वाइडस्क्रीन मॉनिटर मॉडलिंग प्रोसेस दिखाए। रेंडर फोटोरियलिस्टिक, स्कल्प्टेड डिटेल्स और हाई-क्वालिटी फिनिश के साथ।
    प्रॉम्प्ट 2: 1/7-स्केल लिमिटेड-एडिशन पेंटेड फिगरिन, चेहरे पर हैंड-पेंटेड शेडिंग, क्लियर राउंड ऐक्रिलिक बेस, रियल डेस्क पर रखें, मॉनिटर पर हाई-पॉली स्कल्प्ट और टेक्स्चर लेयर्स दिखाएं।
    प्रॉम्प्ट 3: सब्जेक्ट का 1/7-स्केल कलेक्टिबल बनाएं, प्रोफेशनल लुक में, क्लियर राउंड ऐक्रिलिक बेस पर ऑफिस डेस्क पर रखें, कंप्यूटर स्क्रीन पर 3D मॉडलिंग प्रोसेस दिखाए, एडिटोरियल प्रोडक्ट क्वालिटी।

Nano Banana

  • स्टेप-5: प्रॉम्प्ट लिखने के बाद एंटर दबाएं और प्रोसेसिंग का इंतजार करें, फिर रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

वॉटरमार्क कैसे हटाएं

अगर आप जेमिनी का बॉटम-राइट वॉटरमार्क हटाना चाहते हैं या इमेज की डिटेल्स बढ़ाना चाहते हैं, तो Qwen AI टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं:

स्टेप-1: Qwen ऐप को डाउनलोड करें या वेबसाइट https://qwen.ai पर जाएं।
स्टेप-2: साइन-इन करें और नया चैट शुरू करें।
स्टेप-3: अब Image Edit पर क्लिक करें और अपनी 3D फिगरिन इमेज अपलोड करें।
स्टेप-4: प्रॉम्प्ट डालें- बॉटम राइट में जेमिनी लोगो हटाएं और रिजॉल्यूशन बढ़ाएं, बाकी सभी एलिमेंट्स को वैसे ही रखें।
स्टेप-5: फिर रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

नैनो बनाना केवल एक ट्रेंड नहीं है, बल्कि यह डिजिटल क्रिएटिविटी का नया युग है। अब हर कोई अपनी तस्वीरों को 3D फिगर में बदल कर सोशल मीडिया पर अपनी क्रिएटिविटी को शेयर कर सकता है।

सवाल-जवाब (FAQs)

नैनो बनाना ट्रेंड क्या है?

यह गूगल जेमिनी के इमेज जेनरेशन टूल्स का इस्तेमाल करके यूजर फोटोज से हाइपर-रियलिस्टिक फिगरिन-स्टाइल इमेज बनाने का ट्रेंड है, जो प्रोफेशनल कलेक्टिबल टॉयज जैसे दिखते हैं।

इसे नैनो बनाना क्यों कहते हैं?

नैनो जेमिनी के लाइटवेट AI मॉडल को दर्शाता है और बनाना एक मजेदार कोडनेम है, जो यूजर्स ने #NanoBanana हैशटैग के साथ पॉपुलर किया है।

क्या नैनो बनाना फ्री है?

हां, गूगल AI स्टूडियो और जेमिनी ऐप पर यह फ्री है। फ्री यूजर्स को डेली जेनरेशन लिमिट्स मिल सकती हैं।

क्या सेलिब्रिटी या फिक्शनल कैरेक्टर्स की फिगरिंस बन सकती हैं?

हां, यूजर्स ने मेसी, स्पाइडर-मैन, पेट्स और एनिमे कैरेक्टर्स की फिगरिंस बनाई हैं। लेकिन कॉपीराइट और एथिकल इश्यूज का ध्यान रखें।

नैनो बनाना और क्या कर सकता है?

  • इमेज एडिटिंग: आप एलिमेंट्स जोड़, हटा और बदल सकते हैं।
  • मल्टीपल फोटोज मर्ज करें: कैरेक्टर्स या सीन को एक फिगरिन में मिला सकते हैं।
  • रेट्रो स्टाइल्स: 16-बिट गेम कैरेक्टर या पिक्सल-आर्ट बना सकते हैं।

क्या जेमिनी इमेज जनरेशन सेफ है?

हां, जेमिनी सेफ्टी फिल्टर्स फॉलो करता है। फिर भी, पर्सनल या सेंसिटिव डाटा अपलोड करने में सावधानी बरतें।

क्या नैनो बनाना ग्लोबली उपलब्ध है?

हां, जेमिनी ऐप या गूगल AI स्टूडियो के जरिए, लेकिन लोकल AI रेगुलेशंस के आधार पर उपलब्धता अलग हो सकती है।

नैनो बनाना के अलावा फ्री AI टूल्स कौन से हैं?

DALL·E (चैटजीपीटी के जरिए), स्टेबल डिफ्यूजन और बिंग इमेज क्रिएटर। लेकिन नैनो बनाना अपनी फिगरिन पैकेजिंग एस्थेटिक के लिए यूनिक है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here