WhatsApp ने लाइव किया ये खास फीचर, अब iOS से इस कंपनी के Android फोन में चैट होंगी ट्रांसफर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/07/Whatsapp-ios-to-android-chat.jpg

Whatsapp ने पिछले महीने चैट माइग्रेशन फीचर ( iOS से Android में चैट ट्रांसफर) को ग्लैक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान की थी। हालांकि, उस वक्त यह फीचर केवल फोल्डेबल फोन्स (Galaxy Z Fold3 और Z Flip3) के लिए जारी किया था। वहीं, अब कंपनी यह फीचर सभी सैमसंग फोन्स के लिए लाइव कर दिया है जो सैमसंग के र्टस्विच ऐप का 3.7.22.1 या इससे ज्यादा का वर्जन और एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर के वर्जन में काम कर रहे हैं। आइ आगे आपको बताते हैं कि कैसे इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Samsung के इन फोन में काम करेगा नया फीचर

WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए की है. कंपनी का यह नया फीचर सैमसंग के र्टस्विच ऐप का 3.7.22.1 या इससे ज्यादा का वर्जन और एंडरॉयड 10 या उससे ऊपर के वर्जन में काम कर रहे हैं. कंपनी ने यह भी बताया है कि बहुत जल्द इस फीचर को अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: WhatsApp ने 46 दिनों में बैन किए 30 लाख 27 हजार इंडियन अकाउंट! यह छोटी सी गलती आप पर भी पड़ सकती है भारी

इसके अलावा iPhone में वाट्सएप आईओएस वर्जन 2.21.160.17 या नया होना चाहिए और नए सैमसंग फोन में वाट्सऐप एंड्रॉयड वर्जन 2.21.16.20 या नया होना चाहिए। नए डिवाइस में सैमसंग स्मार्टस्विच ऐप वर्जन 3.7.22.1 या नया इंस्टॉल होना चाहिए।

ऐसे करें iOS से Android में चैट ट्रांसफर

नोट: आपका डाटा पुराने iPhone में तब तक सेफ रहेगा जबतक आप व्हाट्सएप से चैट को डिलीट नहीं कर देते।

Photo: Freepik

आपको बता दें कि यह फीचर अभी सिर्फ Android 10 या हाई वर्जन पर चलने वाले किसी भी Samsung डिवाइस पर काम करेगा। लेकिन आने वाले सभी Android डिवाइस में भी यह फीचर काम करना शुरू कर देगा। लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। इसे भी पढ़ें: WhatsApp Payment सर्विस में आया नया फीचर, अब पैसे ट्रान्सफर करना पहले से ज्यादा होगा मजेदार

चैट के साथ वॉयस नोट और फोटो भी होंगी ट्रांसफर

इस फीचर के आने से पहले iPhone से Android फोन पर स्विच करते थे तो हमें चैट ट्रांसफर क करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ता था। इसके अलावा और भी कई झंझटों से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब WhatsApp के फीचर के बाद व्हाट्सएप हिस्ट्री ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।