WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, अब पुरानी चैट ढूंढना होगा बहुत आसान

Highlights

व्हाट्सएप चैट फिल्टर (WhatsApp Chat Filters) फीचर अब स्टेप-बाए-स्टेप सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। आने वाले हफ्तों में इसे सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा। अगर आपके पास अभी यह फीचर नहीं आया है तो आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका व्हाट्सएप अपडेट है या नहीं। अगर आपके पास यह फीचर आ गया है तो आपको ऐप की मेन स्क्रीन के टॉप पर 3 नए टैब मिलेंगे। ये All, Unread और Groups हैं। इस फीचर का काम आपके लिए आसानी से उन चैट्स को ढूंढने हैं जो पढ़ना भूल गए हैं या गलती से आपसे छूट गई हैं।

व्हाट्सएप चैट फिल्टर क्या हैं?

व्हाट्सएप चैट फिल्टर का उपयोग कैसे करें

आगे बढ़ने से पहले Google Play Store या Apple App Store पर जाएं और WhatsApp को नए वर्जन में अपडेट करें।

स्टेप 1: व्हाट्सएप को ओपन करें।
स्टेप 2: मेन स्क्रीन पर जाएं और सभी चैट के ऊपर आपको 3 टैब दिखाई देंगे।
स्टेप 3: चैट देखने के लिए Unread टैब या ग्रुप टैब पर टैप करें।

चैट फिल्टर आपको अपने व्हाट्सएप मैसेज को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने और Unread मैसेज को आसानी से ढूंढने की सुविधा देते हैं। फीचर की घोषणा करते हुए, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “व्हाट्सएप पर चैट फिल्टर को रोल आउट किया जा रहा है ताकि आप महत्वपूर्ण मैसेज को तेजी से सर्च कर सकें।”

यह एकमात्र फीचर नहीं है जो हाल ही में व्हाट्सएप पर आया है। इसी महीने, हमें मेटा एआई, डीटीसी टिकट बुकिंग और लिंक किए गए डिवाइस पर चैट लॉक करने जैसे फीचर मिले हैं। वहीं, WABetaInfo के अनुसार, कंपनी स्टेटस अपडेट और पिन चैनल में निजी तौर पर कॉन्टैक्ट जैसी सुविधाओं पर भी काम कर रही है।