
इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री पिछले महीनों में काफी उतार-चढ़ाव देख चुकी है। Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (VI) द्वारा Mobile Recharge Plans का प्राइस बढ़ाए जाने के बाद से ही इंडियन मोबाइल यूजर्स का रवैया बदला हुआ नज़र आ रहा है। लोग सस्ते ऑप्शन की तालाश में है और ऐसे में उन्हें BSNL का सहारा नज़र आ रहा है। मार्केट के गलाकाट प्रतिस्पर्धा के चलते सभी कंपनियों का प्रयास है कि कम से कम दाम पर अधिक से अधिक लुभावने ऑफर व बेनिफिट्स दिए जाए। इन दिनों सबसे ज्यादा टक्कर Jio और BSNL के बीच देखने को मिल रही है क्योंकि मोबाइल यूजर इन दो कंपनियों के ही सबसे सस्ते होने की उम्मीद लगाए हुए हैं। आगे हमनें बीएसएनएल और जियो के 250 रुपये के कम कीमत वाले ऐसे दो प्लान्स का जिक्र और कंपेरिज़न किया है जो बताता है कि किस तरह से सिर्फ 2 रुपये एक्स्ट्रा लेकर BSNL कंपनी Jio की तुलना में 1 सप्ताह ज्यादा वैलिडिटी और ज्यादा इंटरनेट डाटा दे रही है।
रिलायंस जियो द्वारा रिचार्ज प्लान महंगे किए जाने के बाद लाखों लोगों ने इस कंपनी के नंबर बंद कर लिए थे तथा कंपनी को पोर्ट करवा लिया था। हाल ही में आई रिपोर्ट में पता चला है कि 3 महीने तक ग्राहकों द्वारा नकारे जाने के बाद अब फिर से ग्राहकों ने जियो को अपनाना शुरू कर दिया है। जियो को छोड़ने वाले अधिकांश यूजस बीएसएनएल के पाले में गए थे। यहां हमने Reliance Jio और BSNL के जिस प्लान का कंपेरिज़न दिया गया है वो दोनों ही मोबाइल रिचार्ज 250 रुपये के कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। रिलायंस जियो के प्लान की कीमत जहां 249 रुपये है वहीं बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान 247 रुपये का है। आगे आप पढ़ेंगे Jio Rs 249 Plan बनाम BSNL Rs 247 Plan
Jio Recharge Plan
शुरूआत जियो से करें तो यह 249 रुपये वाला यह मोबाइल रिचार्ज प्लान कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लेकर आई है। आमतौर पर जहां जियो के प्लान 28 दिनों के लिए आते हैं वहीं यूजर्स को इस प्लान के साथ निराशा मिली है। 249 रुपये वाला यह जियो प्लान सिर्फ 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनिफिट्स पर गौर करें तो Jio यूजर्स को इस प्लान में हर दिन 2GB data मिलता है। यानी पूरे प्लान में जियो ग्राहक हर दिन 2 जीबी के हिसाब से कुल 46जीबी इंटरनेट डाटा का लाभ उठा पाएंगे।
2जीबी डाटा प्रतिदिन के साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। ये कॉल पूरे देश में सभी नंबरों पर पूरी तरह फ्री रहेगी। मुफ्त कॉल के साथ ही जियो यूजर्स को प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मोबाइल सर्विस पाने के साथ ही जियो ग्राहक 249 रुपये वाले प्लान में JioTV, JioSecurity, JioCloud और JioCinema जैसी जियो ऐप्स का भी मुफ्त एक्सेस पा रहे हैं। यह भी पढ़ें : 5G in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले 5G टेस्टबेड को किया लॉन्च, बोले – 6G पर भी काम हुआ शुरू
BSNL Recharge Plan
भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल का 247 रुपये की कीमत वाला यह प्लान कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है। यह प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें 30 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें इस बीएसएनएल प्लान में कंपनी की ओर से कुल 50GB data दिया जा रहा है। यह डाटा बिना किसी डेली लिमिट के आता है यानि बीएसएनएल यूजर्स बिना किसी दैनिक वैधता के जितना मर्जी इंटरनेट का यूज़ कर सकते हैं।
50 जीबी इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल 30 दिनों के भीतर कभी भी किया जा सकता। सिर्फ इतना ही नहीं अगर प्लान में मिलने वाला 50 जीबी डाटा 30 दिन पूरे होने से पहले से ही खत्म हो जाता है तो भी मोबाइल यूजर 80केबीपीएस प्रति सेकेंड की स्पीड से इंटरनेट से कनेक्टेड रहेंगे। डाटा के अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है जो पूरे देश में सभी नेटवर्क पर फ्री रहेगी। प्लान में बीएसएनएल यूजर्स को हर दिन 100एसएमएस प्राप्त होंगे तथा कंपनी की ओर से 247 रुपये में इरोज़ नाउ का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें : 5G आने को है तैयार लेकिन फिर भी अच्छी 4G Internet Speed के लिए तरस रहे हैं इंडियन!
कौन किस पर भारी
दोनों प्लान्स की डिटेल पढ़ने से यह फर्क तो साफ समझ आ रहा है कि BSNL कंपनी के प्लान में Jio प्लान की तुलना में अधिक वैलिडिटी मिल रही है और डाटा भी ज्यादा प्राप्त हो रहा है। वहीं साथ ही बीएसएनएल प्लान जियो रिचार्ज की तुलना में 2 रुपये सस्ता भी है। हॉं, इस बात को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है कि जियो प्लान में 4G Data मिल रहा है जब्कि बीएसएनएल 3G डाटा दे रहा है।
कुल मिलाकर अगर 3जी स्पीड का इंटरनेट आपके एरिया में 4जी के मुकाबले बहुत ज्यादा धीमा नहीं है तो BSNL 247 रुपये वाले प्लान Jio 249 रुपये वाले प्लान पर भारी पड़ता है। यहां जो प्वाइंट जियो को सबसे पीछे धकेलता है, वह है कंपनी द्वारा सिर्फ 23 दिनों की वैलिडिटी देना। सिर्फ 2 रुपये एक्स्ट्रा देकर 1 हफ्ते की वैधता पाना बहुत से मोबाइल यूजर्स के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।





















