Wobble का पहला स्मार्टफोन Amazon पर लिस्ट, डिजाइन और फीचर्स आए सामने

Join Us icon

Indkal Technologies की सब-ब्रांड Wobble ने पहले ही ऐलान किया था कि आने वाले 19 नवंबर को नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब इसका Amazon पेज लाइव हो गया है। जिसमें डिजाइन, कैमरा सेटअप और AI फीचर्स की जानकारी सामने आई है। ब्रांड ने इसे ‘मेड इन इंडिया, डिजाइन फॉर द वर्ल्ड’ टैगलाइन के दर्शाया है। यह कंपनी का पहला प्रीमियम मिड-सेगमेंट फोन बन सकता है। बता दें कि डिवाइस को Amazon स्पेशल्स प्रोडक्ट के रूप में एंट्री मिलेगी और इसे यहीं सेल किया जाएगा। आइए, आगे ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर समाने आई डिटेल्स जानते हैं।

डिजाइन की बात करें तो Wobble के इस फोन में बॉक्सी फ्रेम और राउंड कॉर्नर वाला लुक नजर आ रहा है। जो इसे अच्छा लुक दे रहा है। फोन के रियर पैनल पर मौजूद स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में चार सर्कुलर कटआउट हैं। जिनमें तीन कैमरा सेंसर और LED फ्लैश हो सकता है। फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। जबकि लेफ्ट साइड पर सिम कार्ड ट्रे मौजूद है।

डिवाइस के नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, USB Type-C पोर्ट, माइक्रोफोन और 3.5mm ऑडियो जैक दिख रहा है। जबकि बैक पैनल पर नीचे की तरफ Wobble ब्रांडिंग देखने को मिलती है। डिस्प्ले के मामले में यह स्मार्टफोन फ्लैट स्क्रीन पैनल के साथ आएगा। जिसमें थिक बेजल्स और उभरा हुआ चिन देखने को मिल रहा है। स्क्रीन के टॉप सेंटर में पंच-होल डिजाइन दिया गया है।

Amazon पेज से यह भी पुष्टि हुई है कि Wobble का यह फोन AI-आधारित कैमरा और सिस्टम इंटेलिजेंस के साथ एंट्री लेगा। साथ ही इसमें Dolby मोड मिलेगा। जो ऑडियो और विजुअल अनुभव को और बेहतर कर देगा। कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा फ्रंट और रियर दोनों साइड से शानदार एक्सपीरियंस देगा।

फोन को दो कलर ऑप्शन्स ब्लू और सिल्वर में लाया जाएगा। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी फोन का Wobble 1 रखा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अपकमिंग Wobble Smartphone में MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। स्पीड के लिए 8GB RAM दिए जाने की संभावना है। कीमत और वेरिएंट्स को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह मिड रेंज में आ सकता है।

Wobble का यह पहला स्मार्टफोन भारत में संभावित तौर पर iQOO Z10R, Realme 14T और Poco X7 जैसे मिड रेंज मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है। कंपनी आगामी फोन से उन यूजर्स को टारगेट कर सकती है जो डिजाइन, परफॉरमेंस, कैमरा और AI फीचर्स मिड-रेंज कीमत में तलाश रहे हैं।

यदि Wobble अपने पहले स्मार्टफोन को कम कीमत में लॉन्च करता है तो यह फोन उन यूजर्स के लिए विकल्प हो सकता है जो नए ब्रांड के फोन लेने में देर नहीं करते और यदि लोगों को ये पसंद आता है तो आगे इस ब्रांड की पकड़ बाजार में मजबूत हो सकती है। हालांकि लॉन्च के बाद देखना होगा कि यह फोन कैसा रहता है। हम आपको लॉन्च के दिन यानी 19 नवंबर को इसका फुल अपडेट देंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here