विश्व के 10 सबसे फास्ट फोन, इनकी नहीं है कोई बराबरी

विश्व के 10 सबसे फास्ट फोन, इनकी नहीं है कोई बराबरी

कुछ साल पहले लोग फोन लेने जाते थे तो पहले स्टाइल देखते थे। जो सबसे सुंदर फोन होता था उसी को चुनते थे। क्योंकि फोन में कॉलिंग और मैसेजिंग के सिवा बहुत कुछ होता नहीं था। पंरतु आज जब फोन लेते हैं तो सबसे पहले उसकी स्पीड पर बात करते हैं। आपकी कोशिश होती है सबसे फास्ट फोन लेने की। क्योंकि आज फोन ही कंप्यूटर का काम कर रहा है और इसी से सारे काम निपटाए जा रहे हैं। यदि आप भी फोन खरीदारी का मन बना रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं विश्व के 10 सबसे फास्ट फोन।

1. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 इंडिया प्राइस स्पेसिफिकेशन और फीचर्स हिंदी में
यदि सुपर फास्ट फोन की बात हो रही है तो आज सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 का जिक्र आना जरूरी है। यह फोन एक्सनोस 9810 पर कार्य करता है जो कि बहुत ही पावरफुल माना जाता है। इसके साथ ही फोन में 6जीबी और 8जीबी की रैम मैमोरी है। यह फोन 128जीबी और 512जीबी की मैमोरी सपोर्ट करता है। वहीं उपयोगिता में भी यह कम नहीं है। फोन में एसपेन फीचर है जो किसी दूसरे फोन में नहीं। आप इसमें आसानी से नोट बना सकते हैं और इसी से कैमरे को कंट्रोल कर सकते हैं और यूट्यूब वीडियो प्ले कर सकते हैं। हर मामले में यह फोन आपको पसंद आएगा। गैलेक्सी नोट 9 में 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली कपंनी ने 6.4-इंच की सुपरएमोलेड कर्व्ड स्क्रीन दी है। फोन का कैमरा भी बेहद दमदार है। इसमें एफ1.5/एफ2.4 वेरियेबल अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है जो एफ1.7 अपर्चर के साथ आता है। नॉच डिसप्ले के साथ 5 सबसे सस्ते एंडरॉयड स्मार्टफोन

2. एप्पल आईफोन 10
apple-iphone-x
फास्ट फोन की बात हो और एप्पल का जिक्र न करें तो अधूरा है। एप्पल के पास भी दमदार डिवाइस है। कंपनी ने पिछले साल आईफोन 10 (iPhone X) को पेश किया था और यह आज भी किसी से कम नहीं है। इसी फोन से नॉच स्क्रीन की शुरुआत हुई थी। फोन में 5.8-इंच की स्क्रीन दी गई है और यह एप्पल के ही ए11 बाईओनिक चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें हेक्सा-कोर अर्थात 6 कोर वाला प्रोसेसर दिया गया है। यह बेहद ही ताकतवर प्रोसेसर है। फोन में 12एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो बेहद ही शानदार है। यह फोन 64जीबी और 256जीबी की मैमोरी में उपलब्ध है। कैमरा कहानी: कैसे आया मोबाइल में कैमरा और कैसे बदली तकनीक

3. हुआवई पी20 प्रो
हुआवई पी20 प्रो के सारे स्पेसिफिकेशन हिंदी
हुआवई ने भारतीय बाजार में तीन कैमरे वाले पी20 प्रो को भारत में पेश किया है। यह फोटोग्राफी का मास्टर माना जाता है और इसमें 40-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो आरजीबी, मोनोक्रोम और टेलीफोटो लेंस है। यह फोन 3एक्स आॅप्टिकल जूम और 5एक्स लॉसलेस जूम तक सपोर्ट करने में सक्षम है। इस फोन में एफ/1.6 से लेकर एफ/2.4 तक अपर्चर का उपयोग किया जा सकता है। दमदार कैमरे के बाद इसका प्रोसेसर भी बहुत शानदार है। कंपनी ने इसे हाईसिलिकॉन किरीन 970 चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 2.36गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6जीबी रैम मैमोरी है जबकि इंटरनल स्टोरेज 128जीबी की है। यह प्रोसेसर भी बहुत शानदार है।

4. वनप्लस 6
वनप्लस 6 ​रिव्यू हिंदी इंडिया प्राइस स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वनप्लस 6 में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस फोन में 2280 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.28-इंच एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। हालांकि इसकी ताकत प्रोसेसर है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर पेश किया है जो फिलहाल सबसे ताकतवर चिपसेट में से एक माना जाता है। फोन में 2.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6जीबी और 8जीबी रैम वेरियंट में है और इमसें 64जीबी और 128जीबी की मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी सेग्मेंट में भी यह कम नहीं है और फोन में 20-मेगापिक्सल के सोनी आईएमएक्स 376के सेंसर और 16-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 519 कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 371 सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

5. सैमसंग गैलेक्सी एस9+
samsung-galaxy-s9-and-s9-plus-launch-india
फिलहाल सैमसंग के फ्लैगशिप एस सीरीज का यह सबसे ताकतवर फोन है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2-इंच की सुपर एमोलेड क्वॉड एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है। यह फोन सैमसंग के ही एक्नोस 9810 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.7गीगाहट्ज का आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर भी टॉप परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यह फोन 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी में उपलब्ध है और इसके साथ 4जीबी और 6जीबी की रैम मैमोरी है।

6. एलजी जी7 प्लस थिंक
एलजी जी7 थिंक इंडिया प्राइस स्पेसिफिकेशन और फीचर्स हिंदी में
काफी सालों बाद देखा गया है कि एलजी ने बेहद ही प्रतियोगी प्राइस में अपने फोन लॉन्च किए हैं। हाल में कंपनी ने जी7 प्लस थिंक को पेश किया है जो बेहद ही दमदार है। यह फोन क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर कार्य करता है और इसमें कोरियो आर्किटेक्चर वाला 2.8गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर प्रोसेसर है। साथ ही 6जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 2टीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोन में आईफोन 10 की तरह नॉच डिसप्ले वाला 6.1-इंच का क्वॉडएचडी+ स्क्रीन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए एलजी जी7 प्लस थिंक में 16-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/1.9 और एफ/1.6 अपर्चर के साथ पेश किया है जो पोर्टेट मोड के साथ वाइड एंगल तस्वीर लेने में भी सक्षम है। कैमरे का साथ लेज़र पीडीएएफ और आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे आॅप्शन दिए गए हैं। फोन का फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है और इसे कंपनी ने एफ/1.9 अपर्चर के साथ पेश किया है।

7. असूस जेनफोन 5ज़ेड
ASUS Zenfone 5Z-2
इस साल असूस ने दो फोन लॉन्च किए हैं और दोनों बेहद ही शानदार कहे जा सकते हैं। कम रेंज में जहां ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 आता है। वहीं उंचे रेंज में कंपनी ने ज़ेनफोन 5ज़ेड को पेश किया है और यह बेहद ही दमदार है। फोन में 6.2-इंच की नॉच स्टाइल वाली फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर कार्य करता है और इमसें 6जीबी व 8जीबी रैम वाले दो मैमोरी वेरियंट उपलब्ध थे। वहीं यह फोन 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। यह फोन एआई कैपेबिलिटी से लैस है।

8. शाओमी पोको एफ1
poco-f1-3
अब तक आरंभिक और मध्य रेंज प्राइस सेग्मेंट में शाओमी का राज था लेकिन अब पोको फोन लॉन्च करके कंपनी ने हाई रेंज सेग्मेंट में भी अपनी धाक दिखा दी है। पोको एफ1 को 20,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता फोन है। फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन भी काफी दमदार हैं। 6.18-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9.6 पर कार्य करता है और यह 6जीबी व 8जीबी मैमोरी वेरियंट में उपलब्ध है। इसी के साथ ही 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

9. गूगल पिक्सल 2 एक्सएल
top 10 features of google pixel 2 xl
पिछले साल गूगल ने पिक्सल 2 एक्सएल इस फोन को पेश किया था लेकिन आज भी यह किसी से कम नहीं है। फोन में 6-इंच की क्यू एचडी+ डिसप्ले है। कंपनी ने पीओएलईडी डिसप्ले का उपयोग किया है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 पर आधारित है और इसमें 2.35गीगाहट्र्ज का आॅक्टा-कोर प्रोसेसर है। कंपनी ने इसे 4जीबी रैम की ताकत प्रदान की है। हालांकि आपको रैम कम लगेगी लेकिन स्टॉक एंडॉयड होने की वजह से यह कम रैम का उपयोग करता है और काफी फास्ट है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12.2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

10. आॅनर 10
आॅनर 10 इंडिया प्राइस स्पेसिफिकेशन और फीचर्स हिंदी में देखें
हुआवई ब्रांड आॅनर के पास भी शानदार फोन है जो स्टाइल के साथ परफॉर्मेंस में भी कमाल का है। आॅनर 10 ऐसा ही मॉडल है। इस फोन में 2280 × 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.84-इंच की फुलएचडी+ नॉच डिसप्ले दी गई है। यह फोन इमोशन यूआई 8.1 के साथ एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है जो हुआवई के सबसे ताकतवर चिपसेट किरीन 970 पर कार्य करता है। फोन में 2.36गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। कंपनी ने इसमें ताकतवर कैमरा भी दिया है। रियर पैनल में 24-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल के दो लेईका के कैमरा सेंसर हैं। वहीं फ्रंट में 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है