
Xiaomi ने टेक मंच पर अपनी शाओमी 12 सीरीज़ को पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन सीरीज़ के तीन मोबाइल फोन लॉन्च हुए हैं जिन्होंने Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। यहां आगे आर्टिकल में हमनें शाओमी 12एक्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी है। इसके अलावा Xiaomi 12 के लिए यहां और Xiaomi 12 Pro की डिटेल्स के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
Xiaomi 12X की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी 12एक्स को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.28 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह शाओमी फोन कोर्निंग गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्टेड है तथा इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक सपोर्ट करता है। कंपनी ने अपने फोन को 1100 निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ और 5,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो से लैस किया है।
Xiaomi 12X स्मार्टफोन लेटेस्ट एंडारॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो शाओमी के नए मीयूआई 13 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए यह शाओमी फोन एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन LPPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage तकनीक से लैस है। यह भी पढ़ें : पकड़ा गया Xiaomi का फ्रॉड, Samsung एमोलेड डिसप्ले बताकर बेच रही थी एलसीडी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन!
फोटोग्राफी के लिए शाओमी 12एक्स ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह Xiaomi 12X फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Xiaomi 12X डुअल सिम फोन है जो 5जी व 4जी एलटीई पर काम करता है। एनएफसी, इन्फ्रारेड सेंसर और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। इस शाओमी फोन का डायमेंशन 152.7×69.9×8.16एमएम और वज़न 176ग्राम है।
Xiaomi 12X की कीमत
शाओमी 12एक्स को तीन वेरिएंट्स में चीनी बाजार में उतारा गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 3199 युआन यानि तकरीबन 37,500 रुपये है। इसी तरह 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट को 3499 युआन यानी तकरीबन 41,000 रुपये तथा सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3799 युआन मतलब करीब 44,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।











