लॉन्च से पहले Xiaomi 15 Ultra की कैमरा डिटेल्स आई सामने, जल्द हो सकती है एंट्री

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/xiaomi-15-ultra-camera-details-leaked-ahead-of-china-launch.jpg
Highlights

Xiaomi 15 Ultra फरवरी में चीन में लॉन्च होने की संभावना है और इसे हाल ही में BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) पर भी देखा गया है, जिससे इसके भारत में लॉन्च होने का संकेत मिलता है। फोन के कैमरा से जुड़ी डिटेल पहले भी लीक हुई थी लेकिन अब टिपस्टर ने फोन के कैमरा सेटअप के बारे में कुछ और अहम जानकारी शेयर की है। जिसके बारे में आप आगे पढ़ सकते हैं।

Xiaomi 15 Ultra कैमरा डिटेल्स (लीक)

गौरतलब है कि इसी टिपस्टर ने हाल ही में कहा था कि फोन में 50MP सैमसंग ISOCELL JN5 अल्ट्रावाइड सेंसर, 3x जूम क्षमता वाला 50MP शॉर्ट-डिस्टेंस जूम टेलीफोटो सेंसर और 4.3x जूम क्षमता वाला 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। जो पिछले मॉडल से अपग्रेड होगा। वहीं, आगे की तरफ इसमें पिछले मॉडल की तरह ही 32MP ओमनीविजन OV32B लेंस हो सकता है।

Xiaomi 15 Ultra की खूबियां (संभावित)

बताते चलें कि Xiaomi 15 Ultra पूर्व मॉडल Xiaomi 14 Ultra का सक्सेसर होगा। जिसे मार्च 2024 में भारत में एकमात्र 16GB+512GB स्टोरेज वैरियंट के साथ 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया था।