200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 16GB रैम वाला धाकड़ फोन Xiaomi 15 Ultra हुआ चीन में लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Join Us icon

कैमरा फोन खरीदना हो तो अक्सर लोगों के दिमाग में सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियों के नाम दिमाग में आते हैं, लेकिन Xiaomi ने एक बार फिर अपने नए धाकड़ अल्ट्रा डिवाइस से ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल ब्रांड ने पिछले साल लॉन्च किए गए 14 अल्ट्रा का अपग्रेड Xiaomi 15 Ultra लॉन्च कर दिया है। यह होम मार्केट चीन में 200 मेगापिक्सल कैमरा, 6000mAh बैटरी, 16GB रैम और कई टॉप एंड फीचर्स के साथ आया है। आइए, आगे आपको डिवाइस में मिलने वाली सभी खूबियां और अलग-अलग मॉडल्स की प्राइस विस्तार से बताते हैं।

Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: नया Xiaomi 15 Ultra पिछले साल के 14 Ultra से काफी मिलता-जुलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 10+2 बिट कलर्स और 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.73-इंच 1440p LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि इस बार पहले से बेजल थोड़े पतले हैं।
  • चिपसेट: Xiaomi 15 Ultra अब तक के सबसे तेज Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। इस मोबाइल में डुअल-चैनल आइस लूप D कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।
  • स्टोरेज और रैम: यह तगड़ा फोन 12 से लेकर 16GB तक LPDDR5X RAM और 256/512/1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज तकनीक के साथ आता है।
  • कैमरा: Xiaomi 15 Ultra में बेहद शानदार रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। जिसमें 50MP Sony LYT 900 प्राइमरी लेंस, OIS के साथ 50MP x3 70mm टेलीफोटो लेंस और 115-डिग्री FOV के साथ 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं। इनके साथ एक नया 200MP Samsung HP9 कैमरा भी है। यह OIS के साथ x8.6 100mm पेरिस्कोप लेंस है। यह सबसे बड़ा पेरिस्कोप सेंसर है और आपको दूर से शानदार तस्वीरें लेने में मदद करता है। फ्रंट की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग: Xiaomi 15 Ultra के चीनी मॉडल में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जबकि ग्लोबल वैरियंट में 5,400mAh साइज मिल सकता है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 90वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 80 वॉट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • अन्य: शाओमी 15 अल्ट्रा में USB 3.2 Gen 2 पोर्ट, IP 68 सर्टिफिकेशन और कैमरों की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i मिलता है। यह 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6.0, NavIC: L5, NFC, सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसे फीचर्स से लैस है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Xiaomi 15 Ultra फोन Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 पर काम करेगा। इसे 4 साल तक प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त होंगे।

Xiaomi 15 Ultra launched in China

Xiaomi 15 Ultra एक प्रोफेशनल इमेजिंग किट एक्सेसरी और गिल्डेड ग्रे कलर के नए रंग के साथ आता है। इसमें रिप्लेसेबल शटर बटन और डिटैचेबल मेटल फिंगर ग्रिप है साथ ही इसमें बिल्ट-इन 2000mAh की बैटरी है और फोन के साथ जोड़े जाने पर कुल 8000mAh की बैटरी मिलती है। इस किट में स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग भी है।

Xiaomi 15 Ultra की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi 15 Ultra क्लासिक ब्लैक और सिल्वर, पाइन और सायप्रस ग्रीन, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह चार रैम व स्टोरेज में आता है।

  • Xiaomi 15 Ultra (12GB + 256GB) -6499 युआन (तकरीबन 78,050 96,045 रुपये)
  • Xiaomi 15 Ultra (16GB + 512GB) -6999 युआन (तकरीबन 84,050 96,045 रुपये)
  • Xiaomi 15 Ultra (16GB + 1TB) – 7799 युआन (तकरीबन 93,655 96,045 रुपये)
  • Xiaomi 15 Ultra (16GB + 1TB डुअल सैटेलाइट वर्जन) – 7999 युआन (तकरीबन 96,045 रुपये)
  • प्रोफेशनल इमेजिंग किट एक्सेसरी – 999 युआन (करीब 11,995 रुपये)

आखिर में बताते चलें कि Xiaomi 15 Ultra अब ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में 3 मार्च से सेल होगा। वहीं, भारत और ग्लोबल लेवल पर 2 मार्च को आएगा। इसके साथ ग्लोबली Xiaomi 15 भी पेश होगा।



Best Competitors

Vivo X200 Pro Rs. 79,999
96%
Xiaomi 15 Rs. 64,997
99%
OnePlus 13 Rs. 72,999
97%
See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here