Xiaomi 15T Pro का ग्लोबल वर्जन आया सामने, देखें गीकबेंच स्कोर और एनबीटीसी लिस्टिंग

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/xiaomi-15t-pro-fcc-redmi-15-5g-tuv-imda-listing.jpg
Highlights

Xiaomi का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15T Pro काफी दिनों से चर्चा में हैं। इसका ग्लोबल लॉन्च अब करीब लग रहा है। क्योंकि डिवाइस थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट और Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में मॉडल नंबर 2506BPN68G और नाम सामने आया है। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 15T Pro स्मार्टफोन NBTC लिस्टिंग

Xiaomi 15T Pro गीकबेंच लिस्टिंग

Xiaomi 15T Pro स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

कैमरा

कैमरा स्पेसिफिकेशन में रियर पर 50MP OmniVision OVX9100 प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। जबकि सेल्फी के लिए Samsung S5KKDS फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

Redmi K80 Ultra में 7,410mAh की बड़ी बैटरी थी। वहीं, Xiaomi 15T Pro में 5,500mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

स्टोरेज और रैम

आगामी Xiaomi 15T Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश हो सकता है। जिसमें 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 12GB + 1TB शामिल हैं।

अन्य

लॉन्च के समय इस आगामी फोन में HyperOS 2.0 मिलने की बात सामने आई है। FCC लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस में Wi-Fi 7, 5G, Bluetooth और NFC सपोर्ट दिया जा सकता है।