
Xiaomi अपनी Mi Super Sale की शुरुआत कर चुकी है जो कि 28 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में शाओमी कई सेगमेंट के स्मार्टफोन को कुछ समय के लिए कम कीमत में सेल किया जा रहा है। वहीं, कंपनी इस सेल के खत्म होते ही अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू कर देगी। तीन दिन चलने वाली यह सेल 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी।
शाओमी की यह सेल मी.कॉम, फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर आयोजित की जाएगी। कंपनी ने सेल की डेट का ऐलान कर दिया है, लेकिन डील्स के बारे में कोई डीटेल फिलहाल सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: 10 दिसंबर को लॉन्च होगा डुअल पंच-होल डिसप्ले वाला Xiaomi का 5G फोन Redmi K30
ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट की पेशकश करेगी। डिस्काउंट के अलावा स्मार्टफोन्स पर खास डील्स भी दी जाएगी। सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इस सेल के दौरान अपने किसी खास प्रॉडक्ट की घोषणा भी कर सकती है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का धमाका : इंडिया आ रहा है दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन Mi Note 10
दूसरे ओर कंपनी की वेबसाइट पर चल रही Redmi Super Sale 28 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में शाओमी ने अपने रेडमी 7ए हैंडसेट पर 1,200 रुपए तक की छूट दे रही है। वहीं, Redmi 7A का 2 जीबी + 16 जीबी वेरिएंट 5,499 रुपये और 2 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट 5,799 रुपए में बेच रही है।
इतना ही नहीं Redmi K20 Pro पर 3,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। शाओमी की वेबसाइट पर रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट को 25,999 रुपए और 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट को 28,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
गौरतलब है कि शाओमी ने हाल ही में Mi Note 10 का टीजर भी लॉन्च किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि कंपनी इसे इंडिया में जल्द लॉन्च करेगी। भारत में इस फोन का ग्लोबल वेरियंट गूगल प्ले सपॉर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इंडियन मार्केट में इस फोन की टक्कर OnePlus 7T और Realme X2 Pro से होगी।



















