
हाल ही में खबर आई है कि चीनी कंपनी Xiaomi आने वाली 27 अप्रैल को अंर्तराष्ट्रीय टेक बाजार में ‘मी 10 सीरीज़’ का नया फोन लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि यह फोन Mi 10 Youth नाम के साथ एंट्री लेगा। उम्मीद है कि मी 10 यूथ के इंटरनेशनल लॉन्च के बाद जल्द ही शाओमी इंडिया में भी अपनी इस सीरीज़ का विस्तार करते हुए Mi 10 और M10 Pro लॉन्च कर देगी। वहीं आज इंटरनेट पर Mi 10 Youth के लॉन्च से पहले ही इसकी कैमरा डिटेल्स भी लीक हो गई है। बता दें कि इस फोन के साथ ही शाओमी अपने यूजर इंटरफेस का नया वर्ज़न MIUI 12 भी टेक वर्ल्ड के सामने पेश करेगी।
Xiaomi की ओर से Mi 10 Youth का प्रोमोशनल पोस्टर और एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक ओर जहां फोन द्वारा क्लिक किए गए कुछ कैमरा सैंपल्स शेयर किए गए हैं वहीं साथ ही फोन की कैमरा प्लेसमेंट और लेंस डिटेल भी दिखाई है। पोस्टर से पता चला है कि फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो उपरी बाईं ओर स्थित होगा। यह कैमरा सेटअप चौकोर आकार की शेप में फिट होगा जिसमें सबसे उपर दो सेंसर, उसके नीचे दो सेंसर और फिर सबसे नीचे एक ओर फ्लैश लाईट और दूसरी ओर लेंस डिटेल लिखी गई है।
फोटो के सामने आने से पता चला है कि Mi 10 Youth क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें एक पेरिस्कोप लेंस भी होगा। फोन का रियर कैमरा AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होगा। प्रोमोशनल पोस्टर में लिखा गया है कि मी 10 यूथ के कैमरा सेटअप में ‘हाई डेफेनेशन’ प्राइमरी सेंसर होगा। इसके साथ ही एक वाइड एंगल लेंस, एक मैक्रो लेंस और एक 50x सुपरज़ूम की क्षमता वाला पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा
गौरतलब है कि Mi 10 Youth को शाओमी द्वारा पहले लॉन्च किए जा चुके Mi 10 Lite 5G का ही रिब्रांडिड वर्ज़न बताया जा रहा है। यदि वाकई में यह फोन इसका दूसरा वर्ज़न होगा तो बता दें कि मी 10 लाइट में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा लेंस मी 10 लाइट में मौजूद है।
Mi 10 Lite
शाओमी मी 10 लाइट की बात करें तो इसमें 6.57-इंच एमोलेड ट्रू-कलर डिसप्ले दिया गया है जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। यह फोन भी इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिया गया है जो Mi 10 Lite को 5G इनेबल्ड बनाता है। एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज तकनीक से लैस है।
यह भी पढ़ें : Xiaomi फोल्डेबल फोन पर कर रहा काम, Moto Razr 2019 जैसा होगा डिजाइन
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi 10 Lite वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। शाओमी मी 10 लाइट 5जी में पावर बैकअप के लिए 4,160 एमएएच क्षमता की बैटरी दी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही स्मार्टफोन क्विक चार्ज 3.5 को भी सपोर्ट करता है। बहरहाल शाओमी Mi 10 Youth की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी 27 अप्रैल का इंतजार किया जा रहा है।



















