Xiaomi ने दमदार फीचर्स के साथ पेश किए Mi 11X और Mi 11X Pro, जानें कीमत और खूबियां

Join Us icon
Xioami Mi 11X and Mi 11X price in India

Xiaomi ने भारत में में अपनी दमदार Mi 11X सीरीज और फ्लैगशिप Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने अपने मेगा फ्लैगशिप लॉन्च इवेंट में इन स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया है। शाओमी के तीनों स्मार्टफोन दमदार पावरपैक फीचर्स के साथ पेश किए हैं। शाओमी ने Mi 11 Ultra और Mi 11X Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 888 चिपसेट और Mi 11X स्मार्टफोन को Snapdragon 870 चिपसेट के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया है। यहां हम आपको शाओमी के लॉन्च दो स्मार्टफोन Mi 11X और Mi 11X Pro की डिटेल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं।

Mi 11X और Mi 11X Pro: डिजाइन

शाओमी के लेटेस्ट Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो दोनों ही प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किए हैं। दोनों स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास का बना हुआ है जिनमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। दोनों फोन में शाओमी की ब्रांडिंग और कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट की बात करें तो दोनों फोन में फ्लैट डिस्प्ले दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। Mi 11X और Mi 11X Pro दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – कॉस्मिक ब्लैक, फॉरेस्टी व्हाइट और कैलेस्टियल सिल्वर में पेश किया गया है।  यह भी पढ़ें : लो बजट में Motorola ने की तैयार, जल्द इन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Moto G20

Mi 11X और Mi 11X Pro: डिस्प्ले

शाओमी के Mi 11X और Mi 11X Pro दोनों स्मार्टफोन में एक जैसी डिस्प्ले मिलती है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+ 2400×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। डिस्प्ले को लेकर शाओमी का कहना है कि इसकी मैक्सिम ब्राइटनेस 1300 निट्स और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। शाओमी का कहना है कि इन दोनों स्मार्टफोन में लगा डिस्प्ले SGS Eye Care सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

mi-11x

Mi 11X और Mi 11X Pro: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो शाओमी के दोनों Mi 11X और Mi 11X Pro को अलग अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। शाओमी ने Mi 11X स्मार्टफोन को क्वालकॉम Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इस फोन में 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी है। इस फोन में X55 मॉडेम और Adreno 650 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। वहीं Mi 11X Pro स्मार्टफोन को फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट, X60 मॉडेम और Adreno 660 ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी है। शाओमी के लेटेस्ट दोनों स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर रन करते हैं। यह भी पढ़ें : Samsung के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G का डिजाइन लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

xiaomi-mi-11x

Mi 11X और Mi 11X Pro: बैटरी और कनेक्टिविटी

शाओमी के लेटेस्ट Mi 11X सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में एक जैसी क्षमता की बैटरी दी गई है। Mi 11X और Mi 11X Pro दोनों स्मार्टफोन में 4520mAh की बैटरी मिलती है। शाओमी के दोनों स्मार्टफोन में 33W का फास्ट चार्ज दिया गया है। दोनों की फोन रिवर्स चार्ज सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों फोन में डुअल बैंड GPS, Navic, WiFi 6, ब्लूटूथ, USB Type C का सपोर्ट दिया गया है।

mi-11-x-series-launch-india-price

Mi 11X और Mi 11X Pro: कैमरा

शाओमी के दोनों स्मार्टफोन में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स अलग अलग हैं। सबसे पहले बता करते हैं Mi 11X स्मार्टफोन की, तो इस फोन में प्राइमेरी कैमरा Sony IMX582 48 मेगापिक्सल का है। बैक पैनल में दिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमेरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस फोन में 20 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। यह भी पढ़ें : ठन-ठन गोपाल बना देंगे आपके फोन में मौजूद ये ऐप्स, पूरी लिस्ट देख अभी करें डिलीट

xiaomimi11x

वहीं, Mi 11X Pro स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है, जो Samsung HM2 सेंसर है। इस कैमरा सेंसर के साथ बैक पैनल में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी के इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

Mi 11X और Mi 11X Pro: कीमत

शाओमी ने Mi 11X स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके साथ ही Mi 11X Pro स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया है। Mi 11X स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये की कीमत में उतारा गया है। इसके साथ ही इस फोन का हायर वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 31,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं Mi 11X Pro स्मार्टफोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 41,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

सेल की बात करें तो Mi 11X pro स्मार्टफोन की सेल 24 अप्रैल से Amazon और Mi.com पर शुरू होगी। सेल ऑफर्स के तहत HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से 4000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही Mi 11X की सेल 27 अप्रैल से अमेजन और शाओमी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इस फोन पर HDFC कार्ड से 3500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here