
रेडमी सीरीज़ को भारत में सुपरहिट करने के बाद अब शाओमी ने अपनी मी सीरीज़ का एक और दमदार स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिया है। शाओमी की ओर से मी मैक्स 2 लॉन्च किया गया है जो 16,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। मी मैक्स 2 जहां हाई स्पेसिफिकेशन्स से लैस है वहीं इस फोन की एक बड़ी खासियत यह भी होगी कि इसे आॅनलाईन प्लेटफार्म के साथ ही आॅफलाईन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा तथा इस फोन की पहली सेल शॉपिंग साइट टाटा क्लिक पर 27 जुलाई को होगी।
26 जुलाई को लॉन्च होगा शाओमी 5एक्स, इस फोन के बड़े हैं चर्चे
शाओमी मी मैक्स 2 इस प्राइज़ में एक बेहतरीन डिवाईस माना जा रहा है। शाओमी के ब्रांड के साथ ही यह दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। कंपनी की ओर से इसे फुल मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया है तथा यह फोन 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44-इंच की फुल एचडी राउंड ऐज स्क्रीन लैस है।
मी मैक्स 2 एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 64बिट 2.0गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 रियर सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन के रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
लॉन्च से पहले नोकिया 8 की फोटो आई सामनें, देखें कैसा होगा नोकिया का यह फ्लैगशिप फोन
शाओमी के इस फोन में डुअल हाईब्रिड सिम से साथ ही यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है तथा यह बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3.0 क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 5,300 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। मी मैक्स 2 की हाई स्पेसिफिकेशन्स और कम कीमत को देखकर कहा जा सकता है कि यह वनप्लस व असूस के हालिया लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की ब्रिकी पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है। जियो ग्राहको को मी मैक्स 2 की खरीद पर 100जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जा रहा है।




















