
चीनी कंपनी शाओमी ने हाल ही में मी पैड3 को लॉन्च किया था। वहीं अब खबर आ रही है कि जल्द ही यह कंपनी अपना एक और स्मार्टफोन मी मैक्स2 भी बाजार में उतार सकती है। शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन को एक बेंचमार्क साइट पर देखा गया है जिसके बाद इस फोन की दमदार स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है।
जीएफएक्स बेंच पर शाओमी के नए डिवाईस को शाओमी आॅक्सीजन नाम से लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह शाओमी मी मैक्स का ही वर्ज़न मी मैक्स2 है। वेब पर दर्शाया गया है कि कंपनी अपने इस डिवाईस को 1920 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की बड़ी फुलएचडी डिसप्ले पर पेश कर सकती है।
लिस्टिंग के अनुसार शाओमी मी मैक्स2 एंडरॉयड आधारित होगा जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर कार्य करेगा। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रिनो 506 जीपीयू दिया जा सकता है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है।
6जीबी रैम और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ नुबिया जेड17 मिनी
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश और आॅटो फोकस तकनीक से लैस 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी को लेकर लिस्टिंग में जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह फोन शाओमी की ओर से मार्केट में उतारा जा सकता है।



















