
शाओमी फैन्स के लिए साल 2018 काफी खास रहा है। इस साल शाओमी ने न सिर्फ कई हिट स्मार्टफोन इंडियन टेक मार्केट में उतारे हैं बल्कि साथ ही स्मार्टटीव व अन्य प्रोडक्ट्स के साथ ही गैजेट बाजार में कब्जा किया है। साल 2018 खत्म होने के थोड़े ही दिन बाकी है और शाओमी नए साल के इस मौके को अपने फैन्स के लिए खास बनाना चाहती है। अपने यूजर्स को ‘न्यू ईयर’ को तोहफा देते हुए शाओमी ने एक साथ अपने 10 स्मार्टफोन वेरिएंट की कीमत पर सीधे 2,000 रुपये की छूट जारी कर दी है।
शाओमी के हिट स्मार्टफोंस में एक मी ए2 को सीधे 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। शाओमी मी ए2 के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत पर 2,000 रुपये की छूट दे रही है, जिसके बाद इस वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 14,999 रुपये में लॉन्च हुए मी ए2 के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 1,000 रुपये की छूट के साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसी तरह शाओमी रेडमी वाई2 तथा रेडमी नोट 5 प्रो के सभी वेरिएंट्स पर सीधे 1,000 रुपये की छूट दे रही है। इसमें 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए रेडमी वाई2 के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 11,999 रुपये में तथा 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए रेडमी वाई2 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ शाओमी का पहला वॉटरड्रॉप नॉच वाला फोन ‘मी प्ले’
वहीं रेडमी नोट 5 प्रो का 16,999 रुपये वाले 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वेरिएंट तथा 14,999 रुपये वाले 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वेरिएंट भी 1,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा।
शाओमी का नया धमाका, 48एमपी सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा रेडमी प्रो 2
शाओमी की ओर से 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए रेडमी 6 स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट के बाद 3जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वाला यह फोन 7,499 रुपये में मिलेगा। वहीं शाओमी के सब ब्रांड पोको के सबसे पहले फोन पोको एफ1 को भी इस न्यू ईयर आॅफर में शामिल किया किया गया है।
स्पेशल ऑफर के तहत पोको एफ1 के 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी को जहां 1,000 रुपये में कम में खरीदा जा सकता है। वहीं पोको एफ1 के 8जीबी रैम/256जीबी मैमोरी के साथ ही 8जीबी रैम व 256जीबी मैमोरी वाले आरर्मड एडिशन को भी 2,000 रुपये डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
शाओमी की ओर से यह खास ऑफर क्रिसमस के दिन यानि कल 25 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा जो नए साल के पहले दिन 1 जनवरी तक चलेगा। आपको बता दें कि शाओमी का यह ऑफर ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।





















Comments are closed.