Apple को पछाड़कर Xiaomi बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, जानें कौन है नंबर 1

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/07/Xiaomi-overtakes-Apple.png

Xiaomi ने दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Apple को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। कैनालिस रिसर्च की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के शिपमेंट में 83 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यह पहली बार है जब स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में शाओमी दुनिया की टॉप दो कंपनियों में शामिल हुआ है। स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में पहले पायदान पर सैमसंग और दूसरे नंबर पर शाओमी है। इससे पहले दूसरे नंबर पर Apple का कब्जा था।

पहले पायदान पर सैमसंग का कब्जा

स्मार्टफ़ोन से लेकर चार्जर, LED बल्ब, ट्रीमर, टीवी और तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी शाओमी ने इस साल की तीसरी तिमाही में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनने का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। द मिंट ने कैनालिस रिसर्च के हवाले से बताया है कि स्मार्टफ़ोन मार्केट में हिस्सेदारी की बात करें तो इस साल के दूसरी तिमाही में सैमसंग पहले पायदान, शाओमी दूसरे पायदान और एप्पल तीसरे पायदान पर थी। सैमसंग की मार्केट में हिस्सेदारी 19 प्रतिशत, शाओमी की 17 प्रतिशत और एप्पल की मार्केट में हिस्सेदारी 14 प्रतिशत की रही।

ऐप्पल को ऐसे पछाड़ा

कैनालिस रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी को अफोर्डेबल क़ीमत में स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के चलते ये फ़ायदा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग और ऐप्पल की तुलना में शाओमी के स्मार्टफ़ोन क्रमश: 40% और 75% तक सस्ते हैं। इसके साथ ही इस साल के शुरुआती चार महीने में कंपनी दो फ़्लैगशिप लेवल के स्मार्टफ़ोन पेश किए हैं, जिसमें Mi 11 Utra कंपनी के गेम चेंजर साबित हुआ। इस फ़ोन में हाई पिक्सल कैमरा ऑफ़र किया गया है। यह भी पढ़ें : 6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन Poco M3 हुआ महंगा, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी को ओवरसीज़ देशों में कंपनी के एक्सपेंशन से काफ़ी लाभ हुआ है। अकेले लैटिन अमेरिका में शाओमी की शिपमेंट में 300 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही अफ़्रीका में 150 प्रतिशत और पश्चिमी यूरोप में शाओमी के शिपमेंट में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। यह भी पढ़ें : Samsung के लिए राहत लेकर आएगा Galaxy S22 सीरीज का ये दमदार फ़ीचर, जानें इसकी ख़ास बात

ओप्पो वीवो से मिल रही चुनौती

स्मार्टफोन शिपमेंट वर्ल्डवाइड (कैनालिस रिसर्च)
कंपनी 2021 दूसरा क्वार्टर (शिपमेंट प्रतिशत) एनुअल ग्रोथ
सैमसंग 19% 0.15
शाओमी 17% 0.83
ऐप्पल 14% 0.01
ओप्पो 10% 0.28
वीवो 10% 0.27
नोट : राउंड फीगर के चलते प्रतिशत आकंड़े 100 प्रतिशत तक नहीं जोड़े जा सकते हैं।
सोर्स : कैनालिस एस्टिमेट (सेल इन शिपमेंट), स्मार्टफोन एनालिसेस, जुलाई 2021

शाओमी को देखा-देखी ओप्पो और वीवो भी अफोर्डेबल क़ीमत पर पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ हाई-एंड स्मार्टफोन मार्केट में उतार रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शाओमी इन दोनों कंपनियों से मिल रही चुनौती को कैसे पार करती है।

लेटेस्ट वीडियो : कितना दमदार है Oppo Reno 6 Pro