Xiaomi ने की अगले साल की तैयारी, लॉन्च करेगी 10 से ज्यादा 5G स्मार्टफोन्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/09/Redmi-K30.jpg

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi 24 अक्टूबर को मार्केट में 108MP कैमारा वाले फोन को लाने की तैयारी में है। वहीं, दूसरी ओर शाओमी के सीईओ ली जून ने कंपनी के 5G स्मार्टफोन्स को लेकर चल रही प्लानिंग पर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगले साल शाओमी 10 से ज्यादा 5G स्मार्टफोन लाने की सोच रही है।

उनका कहना है कि कंपनी चाहती है कि 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के पूरी तरह शुरू होने पर उसके पास 5G स्मार्टफोन्स की अच्छी रेंज मौजूद हो। वहीं, कंपनी ने साफ किया है कि वह महंगे और प्रीमियम 5G डिवाइसेज के साथ एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन्स भी मार्केट में पेश करेगी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ली जून ने वर्ल्ड इंटरनेट कॉन्फ्रेंस में कंपनी द्वारा साल 2020 में 10 से ज्यादा 5G स्मार्टफोन्स मॉडल को लॉन्च करने की बात कही है। अगर ऐसा होता है तो अगले साल तक हम शाओमी के 10 से ज्यादा स्मार्टफोन्स को 5जी सपोर्ट के साथ देख सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने शेयर की Redmi K30 की पहली लुक, Samsung Galaxy S10 Plus की तरह है डुअल पंच-होल डिसप्ले

बता दें कि कंपनी ने सितंबर में Mi 9 Pro 5G को लॉन्च किया था। वहीं, जून ने कहा था कि इंडस्ट्री के लोगों में डर है कि अगले साल 4G मॉडल्स की बिक्री बंद हो जाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसे आपको न चाहते हुए भी उठाना पड़ेगा। इसीलिए हम उम्मीद करते हैं कि ऑपरेटर्स भी अपने 5G बेस स्टेशन्स का तेजी से विस्तार करेंगे। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi Note 10 का रिटेल बॉक्स आया सामने, जल्द होगा लॉन्च

गौरतलब है कि Lu Weibing ने कुछ समय पहले बताया था कि रेडमी के सीरीज़ का आगामी स्मार्टफोन SA/NSA dual-mode 5G सपोर्टेड होगा। फोन का यह फीचर 5G कनेक्टिविटी को बेहद मजबूत और बेहतर बनाएगा। आपको बता दें कि क्वालकॉम ने हाल ही में अपने स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के चिपसेट में 5G सपोर्ट दिए जाने की घोषणा की है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि Redmi K30 क्वालकॉम के इसी चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। मतलब Redmi K30 5जी सपोर्ट के साथ आएगा।

वहीं कीमत की बात करें तो Redmi K30 की कीमत 20,000 रुपये से ज्यादा ही होगी। वेइबिंग की पोस्ट पर एक यूजर ने Redmi K30 की अनुमानित कीमत 2000 युआन यानि तकरीबन 20,000 रुपये पूछी थी जिसका जवाब देते हुए रेडमी जीएम ने कहा था कि 5G चिपसेट अभी भी महंगा ही है। यानि Redmi K30 को 20,000 रुपये के ज्यादा के बजट में ही लॉन्च किया जाएगा। लगे हाथ आपको बता दें कि इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में Redmi K20 Pro और Redmi K20 को भी अधिक कीमत होने के चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।