
इंडियन स्मार्टफोन में सबसे बड़ा हथियार है मोबाइल का प्राइस। टेक कंपनियां यह अच्छे से जानती है कि कम कीमत वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए जांएगे तो लोग पंसद भी करेंगे और ऐसे सस्ते फोन खरीदे भी खूब जाएंगे। Xiaomi और Realme जैसी चीनी कंपनियों ने सस्ते फोंस के दम पर बड़ी सफलता हासिल की है। लेकिन बदलते वक्त और मार्केट के हालातों के चलते इन कंपनियों ने अपने फोंस के दाम अब बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। बीतें 15 दिनों में 20 से भी अधिक स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमतों में ईजाफा हुआ है और इनमें सिर्फ शाओमी व रियलमी ही नहीं बल्कि Samsung, OPPO, POCO और Micromax जैसे ब्रांड्स भी शामिल हैं।
Xiaomi Smartphone Price
Xiaomi Redmi 9 के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये से बढ़कर 9,499 रुपये हो गई है। इसी तरह 4GB RAM + 64GB Storage वाले Redmi 9 Prime का प्राइस भी 9,999 रुपये से बढ़कर 10,499 रुपये हो गया है। कंपनी ने Redmi 9 Power के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये बढ़ाकर 11,499 रुपये कर दी है। यह भी पढ़ें : 50MP Camera और 5GB RAM की ताकत के साथ कम कीमत वाला Vivo Y21s हुआ लॉन्च
Xiaomi Redmi Note 10s स्मार्टफोन का 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट पहले 15,999 रुपये में बिकता था लेकिन अब इसका प्राइस बढ़कर 16,499 रुपये हो गया है। Xiaomi Redmi Note 10 की कीमत में हुए ईजाफे के बाद इस फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में तथा 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi Redmi Note 10T 5G फोन की कीमत में वृद्धि होने के बाद फोन का 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट 14,499 रुपये से बढ़कर 14,999 रुपये हो गया है। वहीं 16,499 रुपये की कीमत वाले फोन के 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस भी ईजाफे के बाद 16,999 रुपये हो गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन दमदार 120W HyerCharge फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च
POCO M3 के तीनों वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी गई है। प्राइस हाईक के बाद 4GB RAM + 64GB Storage वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए 10,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसी तरह 6GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट अब महंगा होने के बाद 11,999 रुपये में बिकेगा तथा सबसे बड़े 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये की रकम चुकानी होगी।
Samsung Smartphone Price
Samsung Galaxy M21 2021 Edition की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हुआ है। फोन का 4GB RAM + 64GB मैमोरी वेरिएंट 12,499 रुपये से बढ़कर 12,499 रुपये हो गया है तथा गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन के 6GB रैम और 128GB मैमोरी का प्राइस 14,499 रुपये से बढ़कर 14,999 रुपये हो गया है।

Samsung Galaxy A52 4G का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ अब 27,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही A52 4G के टॉप वेरिएंट को अब 28,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती भी है। 54,999 रुपये लॉन्च हुए इस फोन का दाम अब गिरकर 49,999 रुपये आ गया है।
Realme Smartphone Price
Realme 8 4G की कीमत में हुई बढ़ोतरी के साथ फोन के 4GB रैम + 128GB मैमोरी वेरिएंट की कीमत बढ़कर 15,999 रुपये हो गई है। इसी तरह फोन का 6GB रैम + 128GB मैमोरी वेरिएंट 16,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB मैमोरी वेरिएंट 17,999 रुपये का हो गया है। Realme 8 5G फोन की बात करें तो 13,999 रुपये में लॉन्च हुए 4GB रैम + 64GB मैमोरी वेरिएंट का प्राइस 15,499 रुपये हो चुका है। इसी तरह 4GB रैम + 128GB मैमोरी वेरिएंट का दाम 16,499 रुपये तथा 8GB रैम + 128GB मैमोरी वेरिएंट का प्राइस बढ़कर 18,499 रुपये हो गया है। यह भी पढ़ें : Red Magic 6S Pro गेमिंग फोन को 6 सितंबर को 500Hz AirTriggers और पावर बैंक के साथ होगा लॉन्च
Realme Narzo 30 4G फोन के भी तीनों वेरिएंट्स की कीमत 500 रुपये बढ़ गई है। इस बढ़ोतरी के बाद फोन के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट की कीमत 12,499 से बदलकर 12,999 रुपये हो गई है। इसी तरह फोन के 6GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये से बढ़कर 13,999 रुपये हो गई है तथा 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का दाम 14,499 रुपये से बढ़कर 14,999 रुपये हो गया है।
Realme C11 के प्राइस में 300 रुपये का इज़ाफा होने के बाद इस सस्ते फोन का 2GB रैम + 32GB मैमोरी वेरियंट 7,299 हो गया है। वहीं फोन के 4GB रैम + 64GB मैमोरी वेरियंट का दाम बढ़कर 8,799 रुपये का हो गया है। Realme C21 भी 500 रुपये महंगा हो गया है और फोन के 3GB RAM + 32GB Storage वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB RAM + 64GB Storage की कीमत पहले 9,999 रुपये हो गई है। यह भी पढ़ें : जल्द लॉन्च होने वाला है Realme 9 और Realme 9 Pro, जानें इस फोन की खूबियां
Realme C25s का दाम भी कंपनी ने 500 रुपये बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के साथ फोन के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये की बजाय 10,999 रुपये हो गई है। फोन 11,499 रुपये में बिकने वाले फोन के 4GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस भी बढ़कर 11,999 रुपये हो गया है।
OPPO Smartphone Price
OPPO A54 की कीमत में 500 रुपये की वृद्धि की गई है। फोन का 4GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट पहले जहां 15,490 रुपये में बिकता था वहीं अब इस वेरिएंट को खरीदने के लिए 15,990 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसी तरह 16,490 रुपये की कीमत पर बिकने वाले OPPO A54 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस अब 500 रुपये अधिक होकर 16,990 रुपये हो गया है।
Micromax Smartphone Price
देसी कंपनी माइक्रोमैक्स भी इस महंगाई की मार से बची नहीं रही है। Micromax IN 2B स्मार्टफोन का प्राइस भी 500 रुपये बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 8,499 रुपये चुकाने होंगे। वहीं फोन के 6GB रैम वेरिएंट का प्राइस अब बढ़कर 9,499 रुपये हो गया है।





















