फेसबुक की तरह अब व्हाट्सऐप में भी कर सकेंगे रिपोर्ट और स्पैम

Join Us icon

आज के वक्त में कोई भी मैसेज या संदेश भेजने के सबसे तेज़ और आसान जरियों में से एक है व्हाट्सऐप। परंतु कई बार यह जरिया खतरनाक भी साबि​त हुआ है, जब झूठे, संवेदनशील और भ्रामक मैसेज़ ग्रुप्स में भेज कर वायरल किए जाते हैं लेकिन अब इस समस्या से निपटने के लिए व्हाट्सऐप ने नया फीचर रोलआउट किया है, जिसमें किसी के भी द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज को रिपोर्ट व स्पैम किया जा सकेगा।

जियो को मिली जीत और एयरटेल को लगा झटका, जारी रहेगा जियो का सस्ता आॅफर

छोटे हो या बड़े, आप के घर के लगभग सभी सदस्य आज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप से जुड़े है। जाहिर सी बात है पर्सनल चैट के साथ ही बहुत से ग्रुप्स भी ज्वाइन किए होंगे। लेकिन अब तक जहां ग्रुप में भेजे जाने वाले मैसेज आपके कंट्रोल में नहीं होते। वहीं नए फीचर के माध्यम से आप ग्रुप में से किसी एक को भी ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा पर्सनल चैट को स्पैम रिपोर्ट कर सकते हैं।

whatsapp-3 91Mobiles

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ है जो जल्द ही सभी एंडरॉयड फोन पर लागू हो जाएगा। इस फीचर के बाद यदि कोई भी टैक्स्ट मैसेज या शेयर की गई ​मीडिया फाईल, जो किसी भी व्यक्ति व समाज की भावनाओं को आहत करें तथा किसी भी तरह का भ्रामक संदेश फैलाने के साथ ही पोर्न व न्यूडिटी को बढ़ावा दे, उसे स्पैम रिपोर्ट किया जा सकेगा।

यू ब्रांड में लॉन्च होंगे 4 फोन, यूरेका के बाद यूनिक और यूफोरिया की भी हो सकती है वापसी

गौरतलब है कि नये फीचर से पहले व्हाट्सऐप अन-नॉन व अन-सेव नंबर को ही ब्लॉक या रिपोर्ट करने का आॅप्शन देती थी लेकिन अब ग्रुप में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। काफी हद तक यह फीचर फेसबुक की तरह काम करेगा यहां यूजर किसी भी फेक संवेदनशील कंटेट को स्पैम रिपोट व ब्लॉक किया जाता है। उम्मीद है कि व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से समाज के असमाजिक तत्वों पर काफी हद तक लगाम लगेगी।

No posts to display