Samsung Galaxy A54 Specifications
- 6.4″ FHD+ 120Hz Display
- 8GB RAM + 256GB Storage
- Samsung Exynos 1380 SoC
- 32MP Selfie Camera
- 50MP Rear Camera
- 25W 5,000mAh Battery
सैमसंग गैलेक्सी 54 स्मार्टफोन 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी होगी और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। प्राप्त जानकारी अनुसार यह फोन कंपनी के ही एक्सनॉस 1380 प्रोसेसर पर काम करेगा तथा मार्केट में 8GB+128GB और 8GB+256GB के दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A54 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी दिया जाएगा जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो/बोका लेंस मौजूद रहेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।
सिक्योरिटी के लिए गैलेक्सी ए54 को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। यह फोन आईपी67 रेटिड होगा जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाएगा। एंडरॉयड आधारित वनयूआई 5 के साथ ही Galaxy A54 में डुअल सिम, एनएफसी, ओटीजी और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे।
Samsung Galaxy A34 Specifications
- 6.6″ FHD+ 120Hz Display
- 8GB RAM + 256GB Storage
- MediaTek Dimensity 1080 SoC
- 48MP Rear Camera
- 13MP Selfie Camera
- 25W 5,000mAh Battery
सैमसंग गैलेक्सी 34 को कंपनी की ओर से 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की लार्ज फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इस फोन का डायमेंशन 161.3 x 78.1 x 8.2एमएम और वजन 199ग्राम होगा। यह वॉटरप्रूफ मोबाइल भी आईपी67 सर्टिफाइड होगा, जिसके चलते 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकेगा।
Samsung Galaxy A34 एंडरॉयड 13 आधारित वन यूआई 5 पर पेश किया जाएगा जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर काम करेगा। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज तथा 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी।
फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो/बोका लेंस दिया जाएगा। Samsung Galaxy A34 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा वहीं अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन्स गैलेक्सी ए54 जैसे ही होंगे।
Samsung Galaxy A34 और Galaxy A54 का प्राइस
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A34 की कीमत EUR 400 से शुरू होकर EUR 500 तक जा सकती है। भारतीय करंसी अनुसार यह प्राइस 35 हजार से लेकर 44 हजार तक है। इसी तरह Samsung Galaxy A54 की प्राइस रेंज EUR 500 से EUR 600 तक यानी 44 हजार से 52 हजार के बीच की बताई गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां जो प्राइस सामने आया है वह ग्लोबल है और इन दोनों स्मार्टफोंस की भारतीय कीमत इससे काफी कम रखी जाएगी।