बिजली से चार्ज होकर चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर आएंगे, यह सोचने में भी बेहद अलग लगता था। वहीं किसी को बोला जाए कि ऐसे टू-व्हीलर्स भी बनेंगे जो बिना स्टैंड खड़े रह सकेंगे तथा गिरेंगे नहीं, तो इस पर यकिन करना आसान नहीं होगा। लेकिन अब एक मुबंई बेस्ड ईवी कंपनी Liger Mobility ने इसे सच कर दिखाया है। Auto Expo 2023 के मंच से इस कंपनी Self balancing technology से लैस दो Liger X और Liger X+ electric scooters पेश कर दिए हैं।
Liger Mobility ने दुनिया के पहले ऑटो-बैलेंसिंग स्कूटर पर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने ऑटो एक्स्पो 2023 के मंच से Liger X और Liger X+ दो ईलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश किए हैं। इन स्कूटर्स की सबसे बड़ी खूबी इनकी Auto-balancing ही है। आम शब्दों में बताएं तो स्कूटर चलाते समय ब्रेक मारने पर या कहीं भीड़-भाड़ में इन्हें रोकने पर आपको जमीन पर पैर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये स्कूटर बिना किसी सहारे के सीधे खड़े रहेंगे। इन स्कूटर्स को स्टैंड की भी जरूरत नहीं।
Liger X और X+ के फीचर्स
- 65kmph top speed
- Auto-balancing
- 60km Range (Liger X)
- 100Km Range (Liger X+)
- Detachable batteries
- LCD Display (Liger X)
- TFT Display (Liger X+)
- Learner Mode
लाइगर एक्स2 और एक्स2+ इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ाया जा सकता है। फुल चार्ज के बाद Liger X में जहां 60 किलोमीटर की रेंज मिलती है वहीं Liger X+ सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। बेस मॉडल में रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे स्कूटर से बाहर निकालकर चार्ज किया जा सकता है।
Liger X की बैटरी फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटे का समय लेती है, वहीं Liger X+ स्कूटर तकरीबन 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इन ई-स्कूटर्स में लिक्विड कूल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो BMS यानी Robust Battery Management System अप्रूव्ड है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें Thermal run away protection से लैस भी किया गया है।
ऑटो-बैलेंसिंग की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोग्राम का वज़न उठा सकते हैं जिसके लिए इन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं। कंपनी ने इन्हें रिवर्स मोड से लैस किया है और यह सेल्फी बैलेंसिंग रिवर्स मोड में भी काम करेगी। अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो Liger X में एलसीडी डिस्प्ले दी गई है तथा Liger X+ टीएफटी स्क्रीन सपोर्ट करता है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेशन, ब्लूटूथ, फोन कनेक्टिविटी तथा एलईडी लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Liger X और X+ प्राइस व सेल
Liger Mobility ने अपने बेस मॉडल लाइगर एक्स को 90,000 रुपये की प्राइस रेंज में बाजार में उतारा है। वहीं कंपनी की ओर से फिलहाल Liger X+ की कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Grey, Polar White, Blue, Titanium और Red कलर में खरीदे जा सकेंगे। इन electric scooter की बुकिंग इसी छमाही में शुरू हो जाएगी जो बाद में डिलीवरी के लिए उपलब्ध होंगे।