Vivo ने कुछ माह पहले ही भारतीय बाजार में V27 सीरीज को लाॅन्च किया था। वहीं अब V29 सीरीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। खबर के अनुसार कंपनी Vivo V29 Lite 5G को लाॅन्च करने वाली है जो कि एक मिड बजट सेगमेंट का फोन होगा। हमें यह जानकारी भारत के प्रमुख टिपस्टर सुधांशु के माध्यम से मिली है। उन्होंने बताया कि यह फोन क्वालकाॅम के Snapdragon 695 प्रोसेसर पर बेस्ड होेगा और इसमें आपको 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा।
Vivo V29 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
डिसप्लेः खबर के अनुसार Vivo V29 Lite 5G में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1080ग2400 पिक्सल का होगा और यह 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगा। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इस फोन को कंपनी AMOLED पैनल के साथ पेश करने वाली है।
कैमराः जानकारी के अनुसार इस फोन को 64MP के मेन कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं फोन में आपको दो कैमरे 2-2 मेगापिक्स्ल के मिलेंगे। मेन कैमरा F/1.79 अपर्चर के साथ उपलब्ध होगा जबकि बाकी दोनों कैमरे में F/2.4 अपर्चर का सपोर्ट होगा।
फोन में सेल्फी कैमरा 18 मेगापिक्सल का दिया जाएगा जो F/2.45 अपर्चर के साथ उपलब्ध होंगे।
प्रोसेसर, रैम और रोमः Vivo V29 Lite 5G को कंपनी क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ पेश करने वाली है। यह मीड सेगमेंट का एक अच्छा प्रोसेसर है जो काफी फोन के साथ लाॅन्च हो चुका है। इसके साथ ही फोन में आपको 8GB की रैम मैमोरी के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। ?
ऑपरेटिंग सिस्टमः इस फोन को कंपनी एंड्राॅयड 13 के साथ लाॅन्च करने वाली है। जैसा कि आपको मालूम है वीवो फोन में आपको फनटच ओएस देखने को मिलता है। ऐसे में इस डिवाइस में भी फनटच की लेयरिंग उपलब्ध होगी।
बैटरीः पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की उपलब्ध होगी। वहीं यह फोन 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
कनेक्टिविटीः जानकारी के अनुसार फोन में डुअल सिम कार्ड स्लाॅट देखने को मिलेगा। हालांकि फोन का दूसरा स्लाॅट हाईब्रिड होगा। इसमें आप सिम कार्ड या फिर मैमोरी कार्ड में से किसी एक का उपयोग कर पाएंगे।
इसके साथ वीवो वी29 लाइट 5जी में आपको ब्लूटूथ 5.1, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिलेगा।
अन्य फीचर्सःः फोन में आपको एक्सेलेरो मीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर, ई-कम्पास, इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और जायरोस्कोप देखने को मिलेगा।
वीवो वी29 लाइट 5जी लाॅन्च डेट (संभावित)
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार वीवो वी29 लाइट 5जी को कंपनी अगले महीने ग्लोबली लाॅन्च कर सकती है। वहीं उसके कुछ दिन बाद ही यह फोन भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्लोबाल और इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे।