ब्लूटूथ से 200 गुणा अधिक तेजी से फाईल ट्रांसफर करने में सक्षम है यह ऐप

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/07/xender-app.jpg

जैसा की विदित है टेक कंपनी सैमसंग ने एंडरॉयड के साथ ही अपने टाईज़न ओपरेटिंग सिस्टम आधारित स्मार्टफोन्स के जरिये भी मोबाईल बाजार में अच्छी पैठ बनाई हुई है। वहीं अपने लॉन्च के दो हफ्तों के भीतर ही 1,50,000 डाउनलोड का खिताब रचने वाली, टाईज़न ओएस से एंडरॉयड तथा आईओएस स्मार्टफोन्स पर फाईल शेयरिंग ऐप ज़ेंडर ऐप टॉप 3 फाईल शेयरिंग ऐप्स में शामिल हो गई है।

जियो ला सकता है 500 रुपये में 4जी वोएलटीई फोन

ज़ेंडर डिजिटल द्वारा बनाई गई ज़ेंडर ऐप मुख्त तौर पर टाईज़न ओएस के लिए ही निर्मित है। इस ऐप के साथ आॅडियो, वीडियो व डॉक्यूमेंट फाईल्स को एंडरॉयड व आईओएस आधारित डिवाईसेज़ पर ट्रांसफर किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार ज़ेंडर ऐप टाईज़न स्टोर से डाउनलोड होने वाली टॉप 3 ऐप की लिस्ट में एंट्री कर चुकी है।

4 रुपये से भी कम में 1जीबी डाटा दे रहा है रिलायंस जियो, जानें पूरा प्लान

ज़ेंडर ऐप किसी भी ओएस आधारित स्मार्टफोन पर ब्लूटूथ की अपेक्षा 200 गुणा अधिक तेजी से फाईल ट्रांसफर करने में सक्षम है। इस ऐप के जरिये कितने ही साईज़ की किसी भी फाइल को एक्सचेंज किया जा सकता है। भारत में यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी के साथ ही 10 भाषाओं में उपलब्ध है। वहीं कंपनी के दावेनुसार ज़ेंडर ऐप के एक्टिव यूजर्स की संख्या आज 10 करोड़ से भी उपर पहॅुंच चुकी है।