
इंडियन मोबाइल यूजर पिछले कई दिनों से इस बात की मांग कर रहे थे कि टेलीकॉम कंपनियों को 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स बंद कर देने चाहिए और इनकी जगह 30 दिन की वैलिडिटी यानी पूरे एक महीने की वैधता वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान्स लेकर आने चाहिए। उपभोक्ताओं की इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) को फटकार लगाई थी और आदेश दिया था कि सभी मोबाइल कंपनियों को कम से कम एक ऐसा Mobile Recharge Plan जरूर पेश करना होगा जो 1 महीने की वैलिडिटी वाला हो। इस सप्ताह में रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई तीनों कंपनियों ने अपने नए मोबाइल प्लान लॉन्च कर दिए हैं जो 30 दिन और 31 दिन की वैधता के साथ आते हैं। आगे हमनें इन तीनों कंपनियों के मंथली रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स शेयर करते हुए कंपेरिजन किया है कि कौन सी कंपनी कम कीमत पर अधिक बेनिफिट्स प्रदान कर रही है।
क्या है TRAI का आदेश
TRAI ने Telecom Tariff (67th Amendment) Order, 2022 के तहत रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल को आदेश दिया है कि उन्हें कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर ऐसा जरूर लॉन्च करना होगा जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती हो। अपने आदेश में ट्राई ने यह भी साफ कहा है कि मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे प्लान्स जारी करने होंगे जो हर महीने की समान तारीख पर ऑटो रिन्यू यानी दुबारा एक्टिवेट हो जाए। ऐसा होने के मोबाइल यूजर्स को 30 दिन वाले महीने में 30 दिन तथा 31 दिन वाले महीने में 31 दिनों की वैलिडिटी का लाभ मिलेगा।
Jio Calender Month Plan Rs 259
रिलायंस जियो ने अपने इस प्लान का नाम ही ‘कैलेंडर मंथ प्लान’ रखा है जिसके नाम से ही पता चलता है यह मोबाइल प्लान कैलेंडर के हिसाब से काम करेगा। यह प्लान 259 रुपये में लॉन्च किया गया है जो हर महीने की समान तारीख को अपडेट होगा। अगर महीने में 30 दिन होंगे तो यह Jio plan 30 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करेगा, और अगर 31 दिन वाला महीना हुआ तो रिलायंस जियो के इस प्लान प्लान में 31 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी। जियो रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी की ओर से डेली 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।
30 दिन वाले महीने में 45 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा तथा 31 दिन वाले महीने में 46.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। दिन में डेढ़ जीबी डाटा खत्म होने के बाद 64केबीपीएसी की स्पीड पर इंटरनेट कनेक्टिविटी एक्टिव रहेगी। इस जियो कैलेंडर मंथ प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। वहीं साथ ही जियो यूजर Jio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसी सभी Jio Apps का फ्री यूज़ कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : Jio को मिला जोर का झटका, सिर्फ 1 महीने में 93 लाख यूजर्स ने छोड़ा कंपनी का साथ! देखें किसे हुआ फायदा
Vi Monthly Plan Rs 337
जियो के बाद वोडफोन आइडिया यानी वीआई ने भी अपने मंथली प्लान की घोषणा कर दी है। Vi ने अपना यह मंथली प्लान 337 रुपये की कीमत पर पेश किया है जो यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के जगह पर 31 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है। यह प्लान फिक्स वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें 31 दिन शामिल रहेंगे। वैलिडिटी स्कीम के साथ ही इस Vi प्लान में मिलने वाली इंटरनेट डाटा स्कीम भी Jio से अलग है।
वीआई अपने इस मंथली प्लान में 28 जीबी डाटा दे रही है। यह इंटरनेट डाटा बिना किसी दैनिक लिमिट के आता है। यानि मोबाइल यूजर्स पूरे महीने के भीतर जब चाहे जितना चाहे, उतने डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही Vi 337 रुपये प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल तथा 100एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इस प्लान में वीआई ग्राहक को Vi movies and TV का फ्री एक्सेस भी मिलता है जिसमें ढ़ेरों ओटीटी कंटेट्स व न्यूज का मजा लिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Jio vs Airtel vs Vi: ये रहे सबसे सस्ते Disney Plus Hotstar recharge, 56GB डाटा के साथ फ्री होगी कॉलिंग
Airtel 1 Month Plans
रिलायंस जियो ने जहां सबसे पहले अपना कैलेंडर मंथ प्लान पेश किया था वहीं वोडाफोन आइडिया ने इस रेस में दूसरे नंबर पर बाजी मारी है। इन दोनों कंपनियों द्वारा 30 दिन वाले प्लान्स लाए जाने के बाद मोबाइल यूजर्स को Airtel का इंतजार था, कि यह कंपनी अब कोई मंथली प्लान लेकर आएगी। लेकिन ‘देर आए, दुरस्त आए’ की कहावत को सही ठहराते हुए एयरटेल ने इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा दॉंव चला है। Jio और Vi ने जहां एक-एक मंथली प्लान लॉन्च किए हैं, वहीं इन दोनों कंपनियों के ऑफर को टक्कर देते हुए एयरटेल ने सीधे दो मंथली प्लान लॉन्च किए हैं जिनका प्राइस 296 रुपये और 319 रुपये है। यह भी पढ़ें : 84 नहीं 90 दिन का हो मोबाइल प्लान! क्या आपकी भी है यही मांग?
Airtel Rs 296 Plan
एयरटेल के 296 रुपये वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान की बात पहले करें तो यह 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी की ओर से कुल 25 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है जो बिना किसी डेली लिमिट के आता है। इसके साथ ही नए एयरटेल प्लान में प्रतिदिन 100एसएमएस प्राप्त होते हैं तथा यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इस प्लान का रिचार्ज करने पर 30 दिन के लिए Amazon Prime Video और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है।
Airtel Rs 319 Plan
319 रुपये वाला एयरटेल मंथली प्लान पूरे 1 महीने की वैधता के साथ आता है जो कैलेंडर वैलिडिटी के हिसाब से काम करता है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है जिस हिसाब से 30 दिन में 60 जीबी और 31 वाले महीने में कुल 62 जीबी डाटा का यूज़ किया जा सकता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100एसएमएस के साथ ही इस प्लान में भी 296 रुपये वाले प्लान की ही तरह एक्स्ट्रा ओटीटी व ऐप्स बेनिफिट्स प्राप्त हो रहे हैं।






















