
पिछले कुछ महीने इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए बुरे साबित हुए हैं। Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने जब से Mobile Recharge Plans की कीमतें बढ़ाई हैं तब से ही मोबाइल यूजर्स इन कंपनियों का नेटवर्क छोड़ रहे हैं तथा अपने मोबाइल नंबर को बंद कर रहे हैं। प्राइवेट कंपनियों द्वारा उठाया गया है कदम देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए भी घाटे वाला साबित हुआ है। TRAI की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है देश में टेलीफोन यूजर्स की गिनती में भारी गिरावट आई है तथा सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को झेलना पड़ा है। आगे ट्राई रिपोर्ट के हैरान कर देने वाले आकंड़े शेयर किए गए हैं।
देश में कम हुए टेलीफोन यूजर्स
TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिये खुलासा हुआ है कि इस साल की शुरूआत में यानी 31 जनवरी 2022 को देश में कुल टेलीफोन उपभोक्ताओं की गिनती 1,169.46 मिलियन थी। यह गिनती दिसंबर 2021 के दौरान 1,178.41 मिलियन थी। यानी दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2022 में 8.95 मिलियन यानी तकरीबन 89,50,000 लोगों ने अपने टेलीकॉम सर्विस को बंद किया है। सिर्फ वायरलेस सब्सक्राइबर्स की बात करें तो इसमें 9.38 मिलियन यानी तकरीबन 93,80,000 की भारी गिरावट आई है।
Jio को छोड़ गए 93,22,583 यूजर
देश में मोबाइल यूजर्स की गिनती में बड़ी कमी दर्ज की गई है। इस गिरावट का सबसे बड़ा हिस्सा Reliance Jio के झोले में गया है। ट्राई रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2022 में 93 लाख से भी अधिक जियो यूजर कंपनी का नेटवर्क छोड़कर गए हैं। इनमें से कुछ लोगों ने जहां अपने जियो नंबर को बंद कर लिया है तो कुछ ने अपने जियो नंबर को किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क पर पोर्ट करवा लिया है। इस बड़ी संख्या में Jio Network को छोड़कर जाना रिलायन्स जियो और मुकेश अंबानी दोनों के लिए चिंता का विषय है।
BSNL और Vi की स्थिति
अन्य टेलीकॉम सेवा प्रदाना कंपनियों की बात करें तो रिलायंस जियो के बाद सबसे बड़ा झटका वोडाफोन आइडिया को लगा है। जनवरी 2022 के दौरान 3,89,083 यूजर्स ने वीआई नेटवर्क को छोड़ दिया है। प्राइवेट कंपनियों पर लगी आग की लपटों देश की सरकारी कंपनी BSNL को भी झुलसा गई है। जनवरी 2022 के दौरान 3,77,520 लोगों ने बीएसएनएल कंपनी से अपना नाता तोड़ लिया है।
Airtel का हुआ मुनाफा
एक ओर जहां देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री तथा Jio, BSNL और Vi जैसी कंपनियां भारी नुकसान उठा रही हैं वहीं दूसरी ओर सबको चौंकाते हुए Airtel ने जनवरी 2022 के दौरान तगड़ा मुनाफा कमाया है। इस समय 7,14,199 नए मोबाइल यूजर्स एयरटेल नेटवर्क से जुड़े हैं और कंपनी के मार्केट शेयर में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर जियो को सबसे अधिक 2.24 प्रतिशत का नुकसान झेलना पड़ा है।