एक समय था जब सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ वनप्लस के फोन सबसे पहले लॉन्च होते थे लेकिन अब आईकू ने यह इंडिया फर्स्ट या वर्ल्ड फर्स्ट की यह टैग वनप्लस से छीन ली है। जी हां! आप सही समझ रहे हैं, मैं बात कर रहा हूं iQOO 11 5G की। पिछले सप्ताह इस फोन को चीन में पेश किया गया था लेकिन अब जल्द यह भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि 10 जनवरी को यह फोन इंडिया में लॉन्च होगा और 13 जनवरी से इसकी सेल शुरू होगी। खास बात कही जा सकती है कि यह फोन Qualcomm के नए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला है जो बेहद ही पावरफुल प्रोसेसर है।
iQOO 11 5G India Launch
आईकू ब्रांड के सीईओ निपुण मार्या ने 91मोबाइल्स से हुई बातचीत में बताया है कि “कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 11 5G 10 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा और 13 जनवरी 2023 से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि ” यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ इंडिया का पहला फोन होगा जो बेहद ही पावरफुल है।”
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में iQOO 11 और iQOO 11 Pro दोनों स्मार्टफोन एंट्री ले चुके हैं। लेकिन आईकू इंडिया सीईओ निपुण मार्या के अनुसार कंपनी फिलहाल सीरीज़ का एक ही मॉडल आईकू 11 5जी ही इंडिया में लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन स्पेशल बीएमडब्ल्यू एडिशन में भी भारत में पेश किया जाएगा।
iQOO 11 5G की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.78″ FHD+ AMOLED 144Hz डिस्प्ले
- Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट
- 16GB RAM + 512GB storage
- 120W fast charging
- 50MP+13MP+8MP रियर कैमरा
आईकू 11 5जी फोन को 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो 16 जीबी तक की रैम मैमोरी और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और जहां 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी है जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है।