
मोबाइल ब्रांड इनफिनिक्स ने ग्लोबल टेक मार्केट में अपना पावरफुल स्मार्टफोन Infinix Note 50 Pro+ 5G लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की ‘नोट 50’ सीरीज में शामिल हुआ हाईएंड फोन है जो ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है। 24जीबी रैम की ताकत, 144हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन, 50 मेगापिक्सल 100एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 100वॉट चार्जिंग इसके खास फीचर्स है। इनफिनिक्स नोट 50 प्रो+ 5जी फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.78″ 144Hz AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 8350 Ultimate
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 12GB Extended RAM
- 50MP Rear Camera
- 32MP Selfie Camera
- 100W Fast Charging
- 5,200mAh Battery
डिस्प्ले
इनफिनिक्स नोट 50 प्रो 5जी फोन 2436 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1300निट्स पिक ब्राइटनेस और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग का सपोर्ट मिलता है। इस इनफिनिक्स मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।
परफॉर्मेंस
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G फोन को एंड्रॉयड 15 पर पेश किया गया है जो एक्सओएस 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन माली-जी615 जीपीयू सपोर्ट करता है।
मेमोरी
ग्लोबल मार्केट में इस इनफिनिक्स मोबाइल को 12जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 12जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम (12जीबी+12जीबी) की ताकत प्रदान करता है। वहीं फोन में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इनफिनिक्स नोट 50 प्रो 5जी मोबाइल में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage तकनीक मिलती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Infinix NOTE 50 Pro+ 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल periscope telephoto लेंस और 8 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी
इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी मोबाइल फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इनफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन को 10वॉट वायर्ड तथा 7.5वॉट वायरलेस रिवर्स चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया है।
अन्य फीचर्स
इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज का नया स्मार्टफोन 50 प्रो+ 15 5G Bands से लैस किया गया है। इस मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC और OTG जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टफोन में JBL के स्पीकर्स लगाए गए हैं। वहीं साथ ही इसमें डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं। इनफिनिक्स नोट 50 प्रो+ ArmorAlloy metal फ्रेम पर बना है। इसमें IP64 रेटिंग तथा IR blaster भी मिलता है।
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G प्राइस
इनफिनिक्स नोट 50 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में $370 यूएस डॉलर में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 32,000 रुपये के करीब है। इस मोबाइल को भारत में कब तक लाया जाएगा, इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। विदेशी बाजार में यह पावरफुल 5जी फोन Titanium Grey और Enchanted Purple कलर के साथ ही स्पेशल Racing Edition में बिकेगा।