67W Charging और 108MP Camera के साथ आ सकता है POCO X4 Pro 5G Phone

POCO ने अभी इंडिया में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO M4 Pro लॉन्च किया है जो 6GB RAM, MediaTek Helio G96 चिपसेट, 64MP Camera और 33W 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ 14,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए हुआ है। पोको एम4 प्रो के बाद अब कंपनी एक और पावरफुल मोबाइल POCO X4 Pro 5G भी भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। ताजा लीक में सामने आया है कि POCO X4 Pro 5G इसी महीने यानी मार्च में ही इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 108MP camera, Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट और 67W fast charging की ताकत से लैस है।
POCO X4 Pro 5G
पोको एक्स4 प्रो 5जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। डिसप्ले को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है जो 1200निट्स ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है। POCO X4 Pro 5G फोन की थिकनेस जहां 8.12एमएम है वहीं फोन का वजन 205 ग्राम है। इस पोको फोन ने Laser Blue और POCO Yellow कलर में मार्केट में एंट्री ली है।
POCO X4 Pro 5G फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर आया है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। यह पोको फोन 3जीबी डायनॉमिक रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस है तथा फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में 6GB RAM + 128GB storage वेरिएंट की कीमत तकरीबन 25,300 रुपये और 8GB RAM + 128GB storage का दाम 29,500 रुपये के करीब है।
फोटोग्राफी के लिए पोको एक्स4 प्रो 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए POCO X4 Pro 5G फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस नए 5जी पोको मोबाइल में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। साथ ही यह फोन आईआर ब्लास्टर, एनएफसी व अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स भी सपोर्ट करता है।