108MP Camera के साथ लॉन्च हुआ यह नया 5जी रेडमी फोन, इसमें मिलेगी 67W फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM

Join Us icon
Highlights

  • Redmi Note 12 Pro Speed Edition चीन में लॉन्च हुआ है।
  • 12GB RAM के साथ यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G सपोर्ट करता है।
  • यह रेडमी फोन 108MP ​कैमरा के साथ आया है।

रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज़ आने वाली 5 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होने वाली है। ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने एक नया मोबाइल फोन Redmi Note 12 Pro Speed Edition जोड़ दिया है। चीन में लॉन्च हुए Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E के साथ ही इस नए रेडमी नोट फोन में एंट्री ली है। यह मोबाइल फोन 108MP Camera, 12GB RAM और Snapdragon 778G चिपसेट से लैस है तथा इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

108MP Camera phone Redmi Note 12 Pro Speed Edition launched check price features specifications

Redmi Note 12 Pro Speed Edition की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ AMOLED डिस्प्ले
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • Qualcomm Snapdragon 778G
  • 108MP रियर कैमरा
  • 67W 5,000mAh Battery

रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एचडीआर10+ और 900निट्स ब्राइटनेट जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करती है। इस रेडमी फोन में मार्केट में Shimmer Green, Time Blue और Midnight Black कलर में एंट्री ली है।

108MP Camera phone Redmi Note 12 Pro Speed Edition launched check price features specifications

Redmi Note 12 Pro Speed Edition एंडरॉयड 12 पर पेश किया गया है जो मीयूआई 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया है। गेमिंग व हैवी प्रोसेसिंग के दौरान फोन को फास्ट बनाए रखने के लिए इसमें 12 लेयर वाले कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसी खासियत की वजह से फोन के नाम में स्पीड एडिशन जोड़ा गया है।

108MP Camera phone Redmi Note 12 Pro Speed Edition launched check price features specifications

फोटोग्राफी के लिए यह रेडमी नोट 12 प्रो वर्ज़न ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 108MP Samsung HM2 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

108MP Camera phone Redmi Note 12 Pro Speed Edition launched check price features specifications

Redmi Note 12 Pro Speed Edition डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक और X-Axis Linear Motor जैसे फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Redmi Note 12 Pro Speed Edition की कीमत

यह नया रेडमी मोबाइल चीन मेें तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका दाम 1699 युआन यानी 20,000 रुपये के करीब है। इसी तरह दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज तथा सबसे बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है। इस दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1799 युआन तथा 1999 युआन है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 21,300 रुपये और 23,700 रुपये के करीब है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here