108MP Camera वाला Tecno Pova 6 5G फोन जल्द होगा लॉन्च! फोटो और फीचर्स आए सामने

Join Us icon

टेक ब्रांड टेक्नो अपनी ‘पोवा’ सीरीज के POVA 6 Pro और POVA 6 Neo 5G फोन इंडिया में लॉन्च कर चुका है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज के तहत एक और नया Tecno POVA 6 5G मोबाइल लेकर आ रही है। ब्रांड की ओर से अभी इस डिवाइस की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक नए लीक में टेक्नो पोवा 6 5जी फोन की फोटो और फीचर्स डिटेल सामने आ गई है।

Tecno Pova 6 5G की लुक

टेक्नो पोवा 6 5जी फोन की जानकारी टिपस्टर पारस गुगलानी के जरिये सामने आई है। लीक में शेयर की गई फोटो में इस मोबाइल की लुक काफी हद तक टेक्नो के ही Spark 20 Pro स्मार्टफोन जैसी ही दिखाई गई है। इसके बैक पैनल पर चौकोर आकार का बड़ा ​ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें तीन लेंस और एक फ्लैश लगी है।

इस फोन के दाएं फ्रेम पर वॉल्यूम अप/डाउन बटन दिए गए हैं तथा इनके ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन लगा है। ये तीनों बटन फ्रेम के अपर हॉफ हिस्से पर लगे हैं। मोबाइल के फ्रंट पैनल पर डायनामिक आइलैंड फीचर वाली पंच-होल स्क्रीन दी गई है। इसके टॉप फ्रेम पर स्पीकर, लोवर फ्रेम पर यूएसबी पोर्ट तथा लेफ्ट फ्रेम पर सिम स्लॉट लगा है।

Tecno Pova 6 5G की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

टिपस्टर द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार टेक्नो पोवा 6 5जी फोन में 108MP Camera दिया जाएगा। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आ सकता है। वहीं इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान करने वाली पंच-होल स्क्रीन दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। इसका साइज़ 6.5-इंच से बड़ा हो सकता है।

Tecno Pova 6 5G 8GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 256GB Storage दी जा सकती है। यह मोबाइल का टॉप वेरिएंट हो सकता है तथा बेस वेरिएंट को 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस टेक्नो मोबाइल को 5,000mAh battery के साथ लैस किया जा सकता है जिसे चार्ज करने के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

Tecno Pova 6 Pro प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

कीमत : टेक्नो पोवा 6 प्रो के 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया था तथा इसका 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। फिलहाल ये दोनों मॉडल कम रेट पर सेल के लिए उपलब्ध है।

डिस्प्ले : टेक्नो पोवा 6 प्रो स्मार्टफोन 6.78 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया था। यह AMOLED पैनल पर बनी डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करेगी।

परफॉर्मेंस : यह टेक्नो फोन MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट पर काम करता है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना आक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं फोन में 12GB Extended RAM टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है।

कैमरा : टेक्नो पोवा 6 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी कैमरा 3x जूम और 10x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है। इसके साथ 2MP डेप्थ सेंसर और एक AI कैमरा लेंस लगा है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP Selfie Camera मौजूद है

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह टेक्नो मोबाइल 6,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 70W फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here