
2025 का साल बड़ी बैटरी वाले मोबाइल फोंस के नाम है। शुरुआती तीन महीनों में ही कई ऐसे फोन मार्केट में आए हैं जिनमें 5,500mAh से लेकर 6,500mAh तक की बैटरी मिली है। लेकिन अब एक ऐसा स्मार्टफोन भारत में आने वाला है जिसमें 7,300mAh Battery मिलेगी! यह iQOO Z10 होगा जो इंडिया का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बनेगा। कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए फोन लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है।
iQOO Z10 लॉन्च डेट
ब्रांड के इंडिया सीईओ निपुण मार्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये खुलासा कर दिया है कि कंपनी अगले महीने की 11 अप्रैल को भारत में बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके मंच से iQOO Z10 इंडिया में लॉन्च होगा। इसी दिन आइकू ज़ेड10 प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सहित इसकी सेल डिटेल्स से पर्दा उठाया जाएगा।
No limits, just power. Assemble Megataskers! #iQOOZ10 #FullyLoadedForMegaTaskers pic.twitter.com/rpqhd7AIpx
— Nipun Marya (@nipunmarya) March 21, 2025
7,300एमएएच बैटरी वाला फोन
iQOO Z10 7,300mAh Battery सपोर्ट करेगा। कंपनी इसे इंडिया का सबसे बड़ी बैटरी वाला मोबाइल फोन कर रही है। गौरतलब है कि 7,000एमएएच से बड़ी बैटरी अभी तक टैबलेट डिवाइस में ही देखने को मिलती थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी कितने वॉट की चार्जिंग स्पीड देगी। बताते चलें कि आइकू ने इस फोन को #FullyLoadedForMegaTaskers हैशटैग के साथ प्रोेमोट किया है।
iQOO Z10 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- MediaTek Dimensity 8400
- 6.78″ 1.5K OLED Display
- 50MP Dual Rear Camera
- 16MP Selfie Camera
प्रोसेसर : आइकू ज़ेड10 5जी फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह मोबाइल चिपसेट 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
डिस्प्ले : लीक के अनुसार iQOO Z10 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की 1.5के स्क्रीन दी जा सकती है। यह फ्लैट डिस्प्ले बताई गई है जो ओएलइडी एलटीपीएस पैनल पर बनी हो सकती है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी मिल सकती है जिसपर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन लेयर चढ़ाए जाने की उम्मीद है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।