11GB RAM की ताकत के साथ Realme 9 5G Phone इंडिया में लॉन्च, सिर्फ 14999 रुपये है इस मोबाइल का Price

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/03/Realme-9-5g-phone.jpg

Realme ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। नंबर सीरीज़ में जोड़े गए ये रियलमी मोबाइल फोन Realme 9 5G और Realme 9SE 5G नाम के साथ भारत में लॉन्च हुए हैं। आर्कषक लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन फोंस में लार्ज डिसप्ले, बड़ी रैम, ताकतवर चिपसेट, पावरफुल बैटरी और बेहतरीन कैमरा दिया गया है। लेटेस्ट रियलमी 9 5जी फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी आगे दी गई है।

Realme 9 5G की स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 9 5जी फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह फोन स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत का है जिसकी थिकनेस 8.5एमएम और वज़न 188 ग्राम है। रियलमी कंपनी ने अपने इस फोन को Ripple Holographic Design पर लॉन्च किया है।

Realme 9 5G फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। यह फोन डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक सपोर्ट करता है जिसमें 5जीबी ​वचुर्अल रैम मिलती है।

यह भी पढ़ें : Realme 9 SE 5G स्मार्टफ़ोन Snapdragon 778G चिपसेट, 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 9 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर दिया गया है जिसके साथ ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टरेट कैमरा और मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

यह रियलमी मोबाइल डुअल सिम के साथ आया है तथा दोनों सिम में ही 5जी चलाया जा सकता है। 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह रियलमी मोबाइल फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Realme 9 5G का प्राइस

रियलमी 9 5जी फोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसी तरह Realme 9 5G 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,499 रुपये की कीमत पर इंडियन मार्केट में उतारा गया है। यह मोबाइल फोन आने वाली 14 मार्च से Black और White कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।